बेसहारा व दिव्यांग बच्चों पर खर्च करेंगे पुरस्कार राशि : तरुण

सीएम से सम्मानित हुए शिक्षक कुचाई पहुंचे, स्कूल में हुआ स्वागत... खरसावां : राज्य स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री रघुवर दास के हाथों सम्मानित होने वाले शिक्षक तरुण सिंह गुरुवार को कुचाई पहुंचे. इस दौरान कुचाई के मध्य विद्यालय, अरुवां में विद्यार्थियों ने श्री सिंह का माला पहना कर स्वागत किया. मौके पर तरुण सिंह ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2017 5:55 AM

सीएम से सम्मानित हुए शिक्षक कुचाई पहुंचे, स्कूल में हुआ स्वागत

खरसावां : राज्य स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री रघुवर दास के हाथों सम्मानित होने वाले शिक्षक तरुण सिंह गुरुवार को कुचाई पहुंचे. इस दौरान कुचाई के मध्य विद्यालय, अरुवां में विद्यार्थियों ने श्री सिंह का माला पहना कर स्वागत किया. मौके पर तरुण सिंह ने कहा कि झारखंड स्थापना दिवस पर सम्मानित होना गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि पुरस्कार स्वरूप मिली एक लाख की राशि वे पढ़ाई में रुचि रखनेवाले बेसहारा एवं दिव्यांग बच्चों के सहायतार्थ खर्च करेंगे.
जिले के हर प्रखंड से दो दिव्यांग एवं दो अनाथ जिनके माता-पिता नहीं हैं, का नाम मांगा जा रहा है. मालूम हो कि अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले राज्य के 17 विभूतियों को झारखंड स्थापना दिवस पर रांची में मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया था. इनमें शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुचाई प्रखंड के अरुवां मध्य विद्यालय के शिक्षक तरुण कुमार सिंह भी शामिल थे.