दो पीएम आवास पूर्ण अधूरे 15 तक पूरा करें

खरसावां : आरडीए निदेशक अनीता सहाय ने खरसावां प्रखंड का दौरा कर विकास योजनाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने मनरेगा, पीएम अावास योजना सहित कई विकास योजनाओं का स्थल वेरीफिकेशन किया. इसी क्रम में जांच करते हुए कैशबुक का मिलान किया. निदेशक ने बताया कि मनरेगा के तहत चल रहे मिट्टी मुरूम सड़क, भूमि समतलीकरण योजना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2017 5:18 AM

खरसावां : आरडीए निदेशक अनीता सहाय ने खरसावां प्रखंड का दौरा कर विकास योजनाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने मनरेगा, पीएम अावास योजना सहित कई विकास योजनाओं का स्थल वेरीफिकेशन किया. इसी क्रम में जांच करते हुए कैशबुक का मिलान किया. निदेशक ने बताया कि मनरेगा के तहत चल रहे मिट्टी मुरूम सड़क, भूमि समतलीकरण योजना सहित अन्य विकास योजनाओं का स्थल निरीक्षण कर योजनाओं की मापी कर पुस्तिका से मिलान किया जा रहा है.

मापी पुस्तिका व वास्तविक मापी से यह पता चलेगा कि योजनाओं में काम कम व भुगतान अधिक तो नहीं किया गया है. पीएम अावास के संबंध में बताया कि प्रखंड में मात्र दो अावास पूरा हुआ है. अधिकांश अावास अधूरे हैं, जिसे 15 नवंबर से पूर्व करने का निर्देश दिया गया है. खरसावां प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण में पाया गया कि वहां कई कैशबुक 8 से 10 साल पुराने भी हैं, जिससे कैशबुक व कैश में मिलाने में दिक्कत हो रही है. पुराने कैशबुक का निष्पादन करते हुए उससे अपडेट करने का भी निर्देश दिया गया. मौके पर प्रमुख नागी जामुदा सहित अन्य उपस्थित थे.