कटीली झाड़ियों व दहकते अंगारों पर नंगे पांव दौड़े

मुरुप व बाघरायडीह में पूजी गयीं मां दुर्गा, भक्तों की दिखी हठभक्ति... श्रद्धालुओं की भक्ति देखने उमड़ी हजारों लोगों की भीड़ सरायकेला : सरायकेला प्रखंड के मुरुप व खरसावां प्रखंड के बाघरायडीह में भक्तिभाव से माता दुर्गा की पूजा अर्चना की गयी. यहां श्रद्धालुओं द्वारा प्रतिवर्ष आश्विन शुक्ल एकादशी के दिन माता की पूजा की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2017 3:54 AM

मुरुप व बाघरायडीह में पूजी गयीं मां दुर्गा, भक्तों की दिखी हठभक्ति

श्रद्धालुओं की भक्ति देखने उमड़ी हजारों लोगों की भीड़
सरायकेला : सरायकेला प्रखंड के मुरुप व खरसावां प्रखंड के बाघरायडीह में भक्तिभाव से माता दुर्गा की पूजा अर्चना की गयी. यहां श्रद्धालुओं द्वारा प्रतिवर्ष आश्विन शुक्ल एकादशी के दिन माता की पूजा की जाती है. माना जाता है कि पूजा के दिन श्रदालुओं द्वारा सच्चे मन से मांगी गयी हर मनोकामना पूरी होती है. भक्त देवी मां को प्रसन्न करने के लिए कई करतब दिखाते हैं जिसे देखने के लिए जिले के अलावा पड़ोसी जिले से भी हजारों लोगों की भीड़ उमड़ती है. इसी क्रम में मुरुप व बाघरायडीह में
भक्तो ने नंगे पांव दहकते अंगारों पर चल और कंटीली झाड़ियों में नंगे बदन लेट कर कई करतब दिखाये. माता के मंदिर में मन्नत पूरी होने की खुशी में सैकड़ों भक्तों ने बकरों व भैंसों की बलि चढ़ाई. पूजा के दौरान कई गणमान्य लोगों ने भी मंदिर पहुंचकर माता के चरण में मत्था टेका.