लंबित इंदिरा आवासों को एक हफ्ते में पूरा करें

डीडीसी ने खरसावां प्रखंड का किया औचक निरीक्षण... खरसावां : डीडीसी आकांक्षा रंजन ने मंगलवार को खरसावां प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बीडीओ दयानंद जायसवाल समेत सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व सीएफटी से जुड़े लोगों संग बैठक कई निर्देश दिये. इस क्रम में उन्होंने क्षेत्र में लंबित इंदिरा आवासों का काम एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2017 5:48 AM

डीडीसी ने खरसावां प्रखंड का किया औचक निरीक्षण

खरसावां : डीडीसी आकांक्षा रंजन ने मंगलवार को खरसावां प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बीडीओ दयानंद जायसवाल समेत सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व सीएफटी से जुड़े लोगों संग बैठक कई निर्देश दिये. इस क्रम में उन्होंने क्षेत्र में लंबित इंदिरा आवासों का काम एक सप्ताह में पूरा करने का निर्देश दिया. डीडीसी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे कमान की जांच कर द्वितीय व तृतीय किस्त की राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया.
डीडीसी आकांक्षा रंजन ने मनरेगा के तहत अधिक से अधिक मानव दिवस का सृजन करने व बारिश के दौरान संचालित योजनाओं को अविलंब स्वीकृति प्रदान करने का निर्देश दिया. उन्होंने रोजगार सेवकों को समय पर मस्टर रोल भरने को कहा तथा जॉब कार्डों का सत्यापन कर जियोटैंगिंग करने, एसईसीसी डाटा में दर्ज भूमिहीन श्रमिकों का शत प्रतिशत मैपिंग करने का भी निर्देश दिया.
कुचाई में पंसस की बैठक आज: कुचाई प्रखंड सभागार में बुधवार को पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गयी है. बीडीओ सह पंचायत समिति के सचिव साइमन मरांडी ने उक्त जानकारी दी है.