किसानों को एक जगह से मिल सकेगी पूरी जानकारी

खरसावां में किसानों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम शीघ्र... भवन तैयार, सिस्टम का उद्घाटन अगले हफ्ते तक खरसावां : कृषि विभाग जिले के किसानों को कृषि, सहकारिता एवं पशुपालन से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी एक ही छत के नीचे मुहैया कराने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए खरसावां के प्रखंड तकनीकी सूचना केंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2017 4:32 AM

खरसावां में किसानों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम शीघ्र

भवन तैयार, सिस्टम का उद्घाटन अगले हफ्ते तक
खरसावां : कृषि विभाग जिले के किसानों को कृषि, सहकारिता एवं पशुपालन से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी एक ही छत के नीचे मुहैया कराने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए खरसावां के प्रखंड तकनीकी सूचना केंद्र में किसान सिंगल विंडो सिस्टम शुरू किया जायेगा. सिंगल विंडों सिस्टम पर कार्य शुरु हो चुका है. अगले हफ्ते इसका विधिवत उद्घाटन होगा. इस सेंटर का संचालन विकास भारती बिशुनपुर करेगी. ज्ञात हो कि सरकार किसानों के क्षमता विकास के लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू करने जा रही है.
प्रखंड परिसर में योजना के सफल संचालन के लिए भव्य सूचना भवन बनकर तैयार है. प्रखंड परिसर में बने सूचना भवन में सिंगल विंडो सिस्टम स्थापित किया जाना है. सूचना भवन स्थित सूचना केंद्रों में कृषि, गव्य, पशुपालन, मत्स्य, भूमि संरक्षण, आत्मा, कृषि विज्ञान केंद्र के पदाधिकारी एवं विशेषज्ञ बैठेंगे. इसके आरंभ हो जाने से किसानों को जिले में कृषि से संबंधित जानकारी अन्य कार्यों
के लिए अलग-अलग कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. इससे किसानों का समय बचेगा. इस कार्यालय में केसीसी कार्ड, सॉयल हेल्थ कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन आदि के कार्य एक ही स्थान पर होंगे.