जरूरतमंदों के बीच झामुमो कार्यकर्ताओं ने किया कंबल वितरण
गातार बढ़ रही ठंड को देखते हुए राजमहल सांसद विजय कुमार हांसदा एवं राजमहल विधायक एमटी राजा की पहल पर तीनपहाड़ क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में गरीब, असहाय, जरूरतमंद एवं मजबूर लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया.
तीनपहाड़. लगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुए राजमहल सांसद विजय कुमार हांसदा एवं राजमहल विधायक एमटी राजा की पहल पर तीनपहाड़ क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में गरीब, असहाय, जरूरतमंद एवं मजबूर लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. यह वितरण कार्य झामुमो के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया. प्रखंड उपाध्यक्ष मुर्शिद राजा ने कहा कि सांसद एवं विधायक का स्पष्ट विचार है कि यह जनसेवा कार्य क्षेत्र के हर जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचे, ताकि ठंड के कारण किसी को परेशानी न हो और सभी लोग सुरक्षित रह सकें. मौके पर शाहिद रिजवी, संजय महतो, जॉय सोरेन, सोले मरांडी, राशिद अली, नुरुल अमीन सहित अन्य झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित रहे और जरूरतमंदों को स्वयं कंबल प्रदान कर सेवा कार्य में सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
