सिदो-कान्हू स्टेडियम का विस्तारीकरण शुरू,

पोल हटते ही कार्य में आयेगी तेजी

By ABDHESH SINGH | January 12, 2026 11:44 PM

साहिबगंज जिला मुख्यालय स्थित सिदो–कान्हू स्टेडियम के विस्तारीकरण को लेकर लंबे समय से चली आ रही बाधाएं अब पूरी तरह दूर हो गयी है. स्टेडियम के आलेख ले-आउट क्षेत्र में पूर्व से लगे बिजली पोल को हटाने को लेकर जो अड़चन थी. वह समाप्त हो चुकी है. बिजली विभाग के वरीय अधिकारियों ने स्थल का मुआयना किया. सोमवार से पोल हटाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, जबकि कल से विस्तारीकरण का कार्य तेज गति से शुरू हो जायेगा. मालूम हो कि राज्य सरकार ने सिदो–कान्हू स्टेडियम का बड़े पैमाने पर विस्तारीकरण कराया है. महत्वाकांक्षी योजना के तहत स्टेडियम को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाना है, ताकि भविष्य में यहां राज्य स्तरीय ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल और क्रिकेट प्रतियोगिता का भी आयोजन संभव हो सके. हालांकि, स्टेडियम परिसर में विद्युत विभाग द्वारा पूर्व में लगाये गये पोल विस्तारीकरण कार्य में बाधा बन रहे थे. इसी को लेकर संबंधित विभागों के बीच समन्वय स्थापित किया गया. बिजली विभाग के वरीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. तकनीकी पहलुओं की जांच के बाद पोल हटाने की अनुमति दी. पोल गिराने का कार्य शुरू होते ही निर्माण एजेंसी ने भी राहत की सांस ली है. खेलप्रेमियों और खिलाड़ियों में भी उत्साह देखा जा रहा है, उनका मानना है कि स्टेडियम के विस्तारीकरण के बाद साहिबगंज खेल के नक्शे पर एक नयी पहचान बनायेगा. प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का बेहतर मंच मिलेगा. बताया जा रहा है कि विस्तारीकरण कार्य पूरा होने के बाद स्टेडियम में आधुनिक पैवेलियन, दर्शक दीर्घा, बेहतर ड्रेनेज व्यवस्था और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप खेल मैदान उपलब्ध होगा. पोल हटने के साथ ही सिदो–कान्हू स्टेडियम के कायाकल्प की प्रक्रिया ने रफ्तार पकड़ ली है, जो आनेवाले समय में जिले के लिए गर्व का विषय बनेगी. मौके पर कार्यपालक अभियंता, जेइ, प्रणव घोष, योगेश यादव समेत कई लोग उपस्थित थे. क्या कहते हैं अधीक्षण अभियंता सिदो-कान्हू स्टेडियम का विस्तारीकरण तेजी से हो रहा है. खेल विभाग द्वारा पत्राचार के बाद उपायुक्त के निर्देशानुसार पूर्व में लगे विद्युत तार और पोल को स्थानांतरित किया जा रहा है. ताकि स्टेडियम का विस्तारीकरण कार्य में तेजी आ सके. नत्थन रजक, अधीक्षण अभियंता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है