सड़क हादसे में महिला की मौत, मुआवजे को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
वार्ता के पश्चात सड़क को खाली कराया गया
तालझारी
बुधवार को फिर लगा सड़क जाम
मुआवजे की मांग को लेकर बुधवार को भी आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर पुनः सड़क जाम कर दिया. करीब आधे घंटे तक जाम रहने के बाद प्रशासन के साथ हुई वार्ता के पश्चात सड़क को खाली कराया गया. इस संबंध में थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडेय ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजनों द्वारा आवेदन प्राप्त होने पर उनके फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.
लीला देवी की मौत से परिजनों में मचा कोहराम सड़क दुर्घटना में लीला देवी की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतका अपने पीछे पति काशी मंडल और तीन पुत्रों को छोड़ गयी हैं, जिनमें से दो पुत्रों का विवाह हो चुका है और वे बाहर रहते हैं. लीला देवी अपने पति और छोटे पुत्र के साथ बाखरटोला गांव में रहती थीं. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि लीला देवी का अबुआ आवास स्वीकृत हुआ था. प्रथम किस्त की राशि मिलने के बाद आवास निर्माण के लिए कुर्की तक का कार्य भी कराया गया था. अचानक हुई इस घटना से पूरा गांव शोकाकुल है और परिजन न्याय एवं उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
