केंद्र सरकार इडी, सीबीआइ, आइटी जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही : कांग्रेस
केंद्र सरकार के द्वारा की जा रही संविधान से छेड़छाड़, संविधान बचाने के लिए सड़क से सदन तक जारी रहेगी लड़ाई
बरहरवा. नगर के स्टेशन चौक से बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने “संविधान बचाओ रैली का आयोजन किया. जिसका नेतृत्व झारखंड प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष सह साहिबगंज जिला प्रभारी मणिशंकर व अध्यक्षता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बरकत खान ने किया. रैली स्टेशन चौक से शुरू होकर मेन रोड होते हुए पतना चौक होकर बरहरवा प्रखंड मुख्यालय पहुंची. प्रदेश उपाध्यक्ष मणिशंकर ने कहा कि केंद्र सरकार इडी, सीबीआइ, आइटी जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है. 5 वर्षों में 7000 से ज्यादा केस ईडी में दर्ज हुं हैं, जिसमें मात्र 122 केस व्यापारी या अधिकारी पर हुए हैं. बाकी सभी केस राजनीतिक लोग पर हुए हैं. इडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल में डाला और 5 महीने के बाद कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर पाने पर वे बाहर निकले. इसीलिए कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर बरहरवा में जिले के कांग्रेस कार्यकर्ता संविधान बचाओ रैली कर रहे हैं. सड़क से सदन तक लड़ाई जारी रखेगी. जिला अध्यक्ष बरकत खान ने कहा कि भारत का संविधान न केवल देश की सबसे महत्वपूर्ण विधिक दस्तावेज है, बल्कि यह दुनिया का सबसे लंबा लिखित संविधान भी है. कार्यक्रम के अंत में मणिशंकर तथा ज़िलाध्यक्ष बरकतुल्लाह खान ने कार्यकर्ताओं के साथ प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को झारखण्ड राज्यपाल के नाम केंद्र सरकार के द्वारा संविधान से छेड़छाड़ एवं संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग को रोकने के संबंध में ज्ञापन सौंपा. मौके पर पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुकूल मिश्रा, सरफराज आलम, सलाउद्दीन, देवेन्द्र ठाकुर, प्रेम बबलू सोरेन, अशोक दास, अब्दुल गफ्फूर, मो नसीरुद्दीन, परवेज आलम, अश्विनी आनन्द, नाबिद अंजुम, मो दिलदार, निताय सरकार, नेहाल अख्तर सहित तथा कार्यकर्तामौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
