केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने संगठन मजबूती पर दिया जोर

मिलन समारोह सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By BIKASH JASWAL | January 13, 2026 8:17 PM

प्रतिनिधि, बरहरवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कोटालपोखर में सोमवार को जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के कोटालपोखर यूनिट ने नववर्ष पर मिलन समारोह सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अनूप सिंह व सचिव कृष्णा भगत मौजूद थे. सदस्यों ने एक-दूसरे को नववर्ष और मकर संक्रांति की बधाई दी. संगठन के विषय पर चर्चा की. अध्यक्ष अनूप सिंह ने सभी सदस्यों को एकजुट रहने और भारत सरकार के ड्रग एक्ट के तहत काम करने की बात कही. सचिव कृष्णा भगत ने एसोसिएशन के 50 वर्ष पूरे होने पर सदस्यों को बधाई देते संगठन को और मजबूत बनाने की बात कही. मौके पर उपाध्यक्ष नवल किशोर मंडल, संगठन सचिव हरेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष रंजीत कुमार, दीपनारायण कुशवाहा, सुनील कुशवाहा, चंदन नियोगी, सोनू भगत सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है