जेएनवी में विद्यार्थियों को सिखाया गया टेडी बियर बनाने के गुर
विद्यार्थियों ने स्वयं चित्र बनाकर अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया
साहिबगंज
पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय शिल्प प्रदर्शनी सह जागरुकता का हुआ समापन. अंतिम दिन टेडी बियर बनाने का गुर सिखाया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को भारत की पारंपरिक हस्तकलाओं से परिचित कराना, उनमें रचनात्मक कौशल का विकास करना, स्वरोजगार एवं आत्मनिर्भरता के प्रति जागरुकता उत्पन्न करना था. विद्यार्थियों को खिलौना निर्माण, मधुबनी पेंटिंग व बांस शिल्प का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया. प्रशिक्षण के दौरान विद्यार्थियों ने पारंपरिक कला एवं शिल्प की बारीकियां सीखने में गहरा रुचि दिखाई. मधुबनी पेंटिंग का प्रशिक्षण मधुबनी पेंटिंग के कलाकार प्रियंका कुमारी ने दी. विद्यार्थियों को मधुबनी कला के इतिहास, रंगों के उपयोग, आकृतियों एवं डिजाइन निर्माण के तकनीकों की जानकारी दी. विद्यार्थियों ने स्वयं चित्र बनाकर अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया. वहीं, बांस शिल्प के कलाकार राजू पाल ने बांस से सजावटी वस्तु बनाने का प्रशिक्षण दिया. विद्यार्थियों को बांस की कटाई, डिजाइन निर्माण की तकनीकी सिखाई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
