पुलिस लाइन में बेड से गिर कर जवान घायल, पटना रेफर
- सिर में आयी गंभीर चोट, एसपी ने बेहतर इलाज का दिया आश्वासन
साहिबगंज. जिला पुलिस बल के जवान अनिल कुमार सिंह पुलिस लाइन परिसर में बेड से गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना में उनके सिर में गंभीर चोट आयी, जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. अनिल कुमार सिंह मूल रूप से बिहार के आरा जिला के निवासी हैं. वे वर्ष 2017 में गिरिडीह जिला से स्थानांतरित होकर साहिबगंज आये थे. लंबे समय तक जिरवाबाड़ी थाना में पदस्थापित रहे. हाल ही के दिनों में उनका स्थानांतरण पुलिस लाइन में हुआ था.घटना के बाद साथ में मौजूद पुलिस कर्मियों ने उनकी स्थिति को देखते हुए तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया. सदर अस्पताल में प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों ने सिर में गंभीर चोट (हेड इंजरी) की पुष्टि करते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया. इसके बाद पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष राम प्रसाद, सचिव सुनील कुमार शर्मा, गोपी कुमार, जितेंद्र कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मियों के सहयोग से पहले निजी नर्सिंग होम झुमावती में एक्स-रे कराया गया तत्पश्चात झुमावती के निजी एंबुलेंस के माध्यम से बेहतर इलाज के लिए उन्हें पटना भेजा गया.घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने पूरे मामले की जानकारी ली और घायल जवान के बेहतर इलाज के लिए हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. पुलिस एसोसिएशन के सचिव सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना जवान के परिजनों को दे दी गयी है परिजनों की सहमति से उन्हें पटना भेजा गया है और परिजन भी पटना पहुंच रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
