नशामुक्त भारत के लिए फेसबुक, व्हाॅट्सएप के जरिये किया जागरूक
युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाकर समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके.
साहिबगंज
नशामुक्त भारत के संकल्प को सशक्त बनाने की दिशा में साहिबगंज जिले में जन-जागरूकता गतिविधियों ने नयी गति पकड़ ली है. पीडीजे-सह-अध्यक्ष, डालसा अखिल कुमार के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. शनिवार को डालसा सचिव विश्वनाथ भगत ने बताया कि यह अभियान राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार की डॉन योजना, 2025 के अंतर्गत संचालित किया जा रहा है. इसी कड़ी में फेसबुक, व्हाट्सएप आदि के माध्यम जागरूक किया गया. उन्होंने बताया कि 12 जनवरी 2026 तक चलने वाले इस जागरूकता सप्ताह के दौरान सामुदायिक सहभागिता को विशेष रूप से बढ़ावा दिया जा रहा है. अभियान में लीगल एड डिफेंस काउंसिल, पारा लीगल वालंटियर्स, न्याय मित्र एवं अन्य स्वयंसेवी कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नशे की प्रारंभिक रोकथाम, परामर्श (काउंसिलिंग) एवं पुनर्वास के प्रति जन-जागरूकता फैलाना है, ताकि विशेषकर हाशिए पर खड़े युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाकर समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
