एमवीआइ ने दी सड़क सुरक्षा योद्धा व राहवीर योजना की जानकारी

साहिबगंज हटिया बाजार में सड़क सुरक्षा चौपाल लगाया

By ABDHESH SINGH | January 15, 2026 8:48 PM

साहिबगंज

सड़क सुरक्षा योद्धा व राहवीर योजना के तहत नेक नागरिक बनकर सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को गोल्डन ऑवर में मदद करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से गुरुवार को साहिबगंज हटिया बाजार में सड़क सुरक्षा चौपाल लगाया गया. इसका मुख्य उद्देश्य सड़क हादसों में कमी लाना तथा ग्रामीण क्षेत्रों, हाट-बाजार, पंचायतों और प्रखंड स्तर पर आम नागरिकों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता फैलाना था. इस दौरान सभी कर्मियों ने यातायात नियमों का पालन करने, संकेतों का सम्मान करने, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाने, तेज गति व नशे में वाहन न चलाने की शपथ ली. एमवीआइ कुमार उत्कर्ष व अभिषेक मुंडा ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल नियम नहीं, बल्कि जीवन रक्षा से जुड़ा विषय है. थोड़ी-सी लापरवाही गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकती है. इसमें आमजन के बीच सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी साझा की गयी. मौके पर जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक नीरज कुमार साह, रोड इंजीनियर एनालिस्ट अनुज पराशर, आइटी सहायक राजहंस, अभिषेक वत्स, कार्तिक, अंकित झा, फैयाज, दीपक ठाकुर, विकास ठाकुर, अंकित कुमार झा, असलम, राजीव कुमार, राजकुमार, मिराज खान,अमित यादव, कुंदन, छोटे ताशावाला, मनीष, पिंकू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है