पेड़ से टकरायी बाइक, दो की मौत, एक गंभीर

राधानगर थाना क्षेत्र में मीरनगर के पास सोमवार की देर रात हुई घटना

By ABDHESH SINGH | April 29, 2025 9:15 PM

सोनू की 10 दिनों बाद होनेवाली थी शादी, गांव में पसरा सन्नाटा उधवा. राधानगर थाना क्षेत्र में मीरनगर के पास सोमवार की देर रात बाइक दुर्घटना में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज पश्चिम बंगाल के कोलकाता में चल रहा है. जानकारी के अनुसार राधानगर थाना क्षेत्र के महेश बथान निवासी अपराजित मंडल उर्फ सोनू (18) पिता गुड्डू मंडल, बापी मंडल (21) पिता दुलाल मंडल तथा सुमित्रो मंडल (16) पिता जमाल मंडल बेगमगंज में अपने रिश्तेदार को शादी का कार्ड देकर देर रात करीब 11 बजे एक ही बाइक से घर लौट रहे थे. इस बीच मीरनगर चौक के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी. बापी मंडल तथा अपराजित मंडल उर्फ सोनू मंडल की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि सुमित्रो मंडल गंभीर हालत में है. स्थानीय लोगों ने परिजनों को घटना की सूचना दी. घायल युवक बेहतर इलाज के लिए मालदा भेजा गया. इधर, घटना की सूचना पर राधानगर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल भेजा. बापी मंडल के परिजनों ने बताया कि उसकी 10 दिनों में शादी होनी थी. दुर्भाग्य से अब उनकी अर्थी उठेगी. गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. मंगलवार देर शाम तक शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल में चल रही थी. घायल युवक सुमित्रो मंडल का इलाज कोलकाता में चल रहा है. हालत गंभीर है. थाना प्रभारी ने लोगों को हेलमेट पहन कर बाइक चलाने की नसीहत दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है