श्रद्धा और राष्ट्रबोध के साथ मनाया गया सोमनाथ स्वाभिमान पर्व-2026
बड़तल्ला शिवालय में पूजा-अर्चना एवं दीप प्रज्ज्वलन, सनातन चेतना का किया गया स्मरण
साहिबगंज
सोमनाथ स्वाभिमान पर्व-2026 के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी नगर कमेटी की ओर से नगर के बड़तल्ला स्थित शिवालय में विधिवत पूजा-अर्चना एवं दीप प्रज्ज्वलन का आयोजन श्रद्धा, भक्ति और राष्ट्रबोध के साथ किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह और आस्था के साथ भाग लिया. सोमनाथ स्वाभिमान पर्व भारत की सनातन चेतना, अडिग आस्था और सांस्कृतिक स्वाभिमान का जीवंत प्रतीक है. एक हजार वर्ष पूर्व सोमनाथ मंदिर पर हुए आक्रमण के बावजूद उसकी अक्षुण्ण श्रद्धा, सहनशीलता और पुनरुत्थान की गौरवगाथा को स्मरण करते हुए यह पर्व देशभर में श्रद्धा और गर्व के साथ मनाया जा रहा है. इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अनन्त ओझा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत अपनी सनातन परंपराओं, सांस्कृतिक विरासत और आध्यात्मिक मूल्यों को विश्व पटल पर आत्मविश्वास के साथ स्थापित कर रहा है. उन्होंने कहा कि सोमनाथ स्वाभिमान पर्व हमारी सांस्कृतिक एकता, राष्ट्रगौरव और सनातन चेतना को सुदृढ़ करने का सशक्त माध्यम है. कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष गौतम कुमार यादव, नगर कमेटी के पदाधिकारीगण, पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता बंधुगण, मातृशक्ति तथा स्थानीय श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. सभी ने सनातन संस्कृति, सांस्कृतिक एकता एवं राष्ट्र निर्माण के संकल्प को दोहराया. पूरे आयोजन के दौरान भक्ति, श्रद्धा और राष्ट्रीय स्वाभिमान का अद्भुत संगम देखने को मिला, जिससे वातावरण भक्तिमय और प्रेरणादायी बना रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
