साहिबगंज–हावड़ा इंटरसिटी में जुड़ी पहली एसी चेयर कार

लंबे इंतजार के बाद पूरी हुई मांग, यात्रियों को मिलेगा आरामदायक सफर

By ABDHESH SINGH | January 5, 2026 8:53 PM

साहिबगंज

साहिबगंज–हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस के यात्रियों के लिए सोमवार का दिन खास रहा. वर्षों से चली आ रही मांग के बाद आखिरकार ट्रेन में पहली बार वातानुकूलित चेयर कार लगा दी गयी. सोमवार सुबह तय समय 5 बजकर 20 मिनट पर साहिबगंज स्टेशन से ट्रेन एसी चेयर कार समेत कुल 20 बोगियों के साथ हावड़ा के लिए रवाना हुई. बोगी का शुभारंभ सीनियर सेक्शन इंजीनियर प्रमोद कुमार मंडल ने पूजा-अर्चना कर की. मौके पर सहायक यांत्रिक अभियंता पवन कुमार सिंह, गुरुदेव प्रसाद साह, सुभाष पासवान, सुमन विश्वास सहित रेलवे के कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे. पूर्व रेलवे के मालदा मंडल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सामान्य द्वितीय श्रेणी बोगी को हटाकर उसकी जगह एसी चेयर कार बोगी जोड़ी गयी है. स्टेशन प्रबंधक गुड्डू शाह ने कहा कि रेलवे यात्रियों की सुविधाओं को लगातार बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत हैं. आगे भी आवश्यकतानुसार सुधार किये जायेंगे. मालूम हो कि ट्रेन में एसी चेयर कार जोड़ने की मांग झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता पंकज मिश्रा ने की थी. यात्रियों को सौगात मिल गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है