घायल व्यक्तियों को गोल्डन आवर में पहुंचायें अस्पताल, मिलेगा इनाम : डीटीओ
गुड समारिटन नेक नागरिक व हिट एंड रन योजना पर सहायता हेल्प कैंप का आयोजन
साहिबगंज
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के 10वें दिन शनिवार को साहिबगंज जिले में सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम के तहत नेक नागरिक (गुड समारिटन) योजना एवं हिट एंड रन मुआवजा योजना से संबंधित सहायता हेल्प कैंप का आयोजन किया गया. इसका मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराने के लिए आम नागरिकों को जागरूक करना तथा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिलाना रहा. इसका नेतृत्व जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी ने किया. उन्होंने गुड समारिटन (नेक नागरिक) योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को बिना किसी भय या संकोच के गोल्डन आवर, अर्थात दुर्घटना के एक घंटे के भीतर सहायता पहुंचाने वाले व्यक्ति को गुड समारिटन कहा जाता है. ऐसे नेक नागरिकों को झारखंड गुड समारिटन पॉलिसी–2026 के तहत राज्य सरकार द्वारा 25,000 रुपये की पुरस्कार राशि व प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जाता है. जिले के प्रमुख स्थलों एवं सरकारी कार्यालयों में लगाये गये हेल्प कैंप के माध्यम से गुड समारिटन एवं हिट एंड रन योजनाओं से जुड़े लंबित मामलों का निष्पादन किया गया. आम नागरिकों को इन योजनाओं की प्रक्रिया, पात्रता एवं लाभों की जानकारी दी गयी. मोटर वाहन निरीक्षक कुमार उत्कर्ष ने स्पष्ट किया कि घायल की सहायता करने वाले व्यक्ति को किसी भी प्रकार की पुलिस या कानूनी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा, बल्कि उन्हें सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा नियमों के पालन, हेलमेट व सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग तथा यातायात नियमों के प्रति सजग रहने की अपील की गयी. इस अवसर पर जागरुकता पंपलेट, बुकलेट एवं हैंडबिल का वितरण किया गया. कार्यक्रम में मोटर वाहन निरीक्षक अभिषेक मुंडा, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक नीरज कुमार साह, रोड इंजीनियर एनालिस्ट अनुज पराशर, आइटी सहायक राजहंस, सड़क सुरक्षा योद्धा ओम प्रकाश पंडित आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
