युवाओं को स्वदेशी, स्वास्थ्य व राष्ट्र निर्माण के लिए किया गया प्रेरित
राजमहल मॉडल कॉलेज में राष्ट्रीय युवा दिवस पर रन फॉर स्वदेशी व विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन
By ABDHESH SINGH |
January 12, 2026 11:45 PM
राजमहल
...
स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के पावन अवसर पर राजमहल मॉडल कॉलेज परिसर में रन फॉर स्वदेशी सहित विभिन्न शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं का भव्य एवं प्रेरणादायी आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व एबीपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिशा हालदार ने किया. आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं में स्वदेशी भावना को सशक्त करना, शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा उनकी रचनात्मक एवं बौद्धिक प्रतिभा को मंच प्रदान करना रहा. कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं उनके प्रेरक विचारों के स्मरण के साथ की गयी. इस अवसर पर कॉलेज परिसर देशभक्ति, अनुशासन एवं युवा ऊर्जा से ओत-प्रोत दिखाई दिया. रन फॉर स्वदेशी के माध्यम से छात्रों को स्वदेशी उत्पादों के उपयोग, आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा तथा राष्ट्र निर्माण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका के प्रति जागरूक किया गया. कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह, शिक्षाविद् प्रवीर कुमार, प्रिंस शाह, सृष्टि शाह, सूरज मंडल, महेंद्र कुमार एवं कविंद्र की विशेष उपस्थिति रही. प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद का दर्शन आज के युवाओं के लिए पथप्रदर्शक है और इस प्रकार के आयोजन छात्रों के सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. कार्यक्रम के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता, बैक रनिंग, रस्सी कूद, चित्रकला प्रतियोगिता सहित अनेक खेलकूद एवं बौद्धिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इन प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने उत्साह, अनुशासन एवं खेल भावना का परिचय देते हुए बढ़-चढ़कर भाग लिया. चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों ने स्वदेशी, राष्ट्रभक्ति एवं युवा शक्ति जैसे विषयों पर अपनी रचनात्मक अभिव्यक्ति प्रस्तुत की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है