1001 कन्याओं व महिलाओं ने निकली कलश यात्रा, जय श्री राम से गूंजा इलाका
बरहरवा नगर पंचायत क्षेत्र के कुशवाहा टोला में नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा का शुभारंभ
बरहरवा
नगर पंचायत क्षेत्र के कुशवाहा टोला में बरहरवा ब्लॉक के निकट शनिवार से नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा के आयोजन के उपलक्ष्य में गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. इस कलश शोभायात्रा में नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न गांवों की 1001 कन्याओं व महिलाओं ने कुशवाहा टोला स्थित पंपिया पोखर से वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच जल कलश में भरकर नया टोला, लबदा, सब्जी मंडी, स्टेशन चौक, मेन रोड, पतना चौक आदि का भ्रमण करते हुये पुनः कथा स्थल पर पहुंचीं. शोभायात्रा में यजमान राहुल कुमार पवित्र ग्रंथ श्रीरामचरितमानस को सिर पर लेकर चल रहे थे. इस दौरान महावीरी पताका और जय श्री राम व सीताराम के जयकारों से पूरा शहर गुंजायमान हो उठा. कलश यात्रा जिन रास्तों से गुजरा, वहां कई स्थानों पर नगरवासियों ने फूलों की वर्षा की. कलश यात्रा की समाप्ति के पश्चात भक्तों के बीच प्रसाद के रूप में खिचड़ी का वितरित किया गया. वहीं, संध्या 4 बजे से कथावाचक सुभाष शास्त्री जी महाराज द्वारा नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा का शुभारंभ किया गया. जहां पहले दिन रामचरित मानस की महिमा का भावपूर्ण बखान किया गया. मौके पर समिति के अध्यक्ष धीरेन्द्र महतो, उपाध्यक्ष देवाशीष कुशवाहा, महासचिव अमरनाथ कुशवाहा, कोषाध्यक्ष अभिनव आनंद, सह कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, सचिव श्याम महतो, रोशन कुमार, समाजसेवी सुमन कुमार, शक्तिनाथ अमन, सुरेन्द्र महतो, बांके बिहारी महतो, सुमन महतो, आशीष महतो, सुधीर कुशवाहा सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
