बड़तल्ला में देसी कट्टा के साथ युवक पकड़ाया

ग्रामीणों के सहयोग से मिर्जाचौकी पुलिस ने किया गिरफ्तार

By ABDHESH SINGH | April 25, 2025 10:23 PM

मंडरो. मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के बड़तल्ला गांव के ग्रामीणों के सहयोग से मिर्जाचौकी पुलिस ने देसी कट्टा के साथ युवक को धर दबोचा है. सूचना पर थाना प्रभारी रूपेश कुमार यादव ने एसआइ मो अबताव अंसारी और एएसआइ विल्सन हांसदा को मौके पर भेजा. अवधेश मंडल को ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ा गया. ग्रामीणों ने बताया कि युवक से हम लोग बहुत परेशान थे. गांव में देसी कट्टा से हवाई फायरिंग करके लोगों में दहशत फैलाने का कार्य करता था. डरे रहते थे. कई ग्रामीणों का कहना था कि युवक जान से मारने की धमकी दी थी. हम लोग बहुत परेशान थे. थाना प्रभारी रुपेश कुमार यादव ने बताया कि देसी कट्टा के साथ युवक को गिरफ्तार कर मिर्जाचौकी थाने लाया गया है. पूछताछ के बाद युवक पर केस दर्ज कर जेल भेज दिया जायेगा. सुकनी देवी ने तीन बेटों की जान बचाने को लेकर की थी शिकायत बड़तल्ला की सुकनी देवी ने मिर्जाचौकी थाने में अपने तीन बेटों को गांव के ही अवधेश मंडल से जान बचाने की गुहार लगायी थी. इसके बाद थाना प्रभारी रूपेश कुमार यादव ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए बड़तल्ला गांव के पवन वर्णवाल, विक्रम मंडल और अवधेश मंडल को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अवधेश मंडल की तलाशी ली, तो उसके पास देसी कट्टा बरामद किया है. ग्रामीणों के अनुसार वह अवधेश मंडल, पवन वर्णवाल और विक्रम मंडल के साथ मिल कर चोरी की घटना का अंजाम देता था. गांव में दहशत फैलाने के नीयत से कई दिनों से हवाई फायरिंग भी की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है