एसआरएम की टीम ने सदर अस्पताल में सुविधाओं की ली जानकारी

प्रोटोकॉल के अनुसार व्यवस्था दुरुस्त करें.

By ABDHESH SINGH | January 10, 2026 10:47 PM

साहिबगंज

राज्य स्तरीय स्टेट रिव्यू मिशन (एसआरएम) की तीन सदस्यीय टीम शनिवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. अस्पताल की व्यवस्था से संतुष्ट दिखे. टीम ने अस्पताल मैनेजर को सुधार को लेकर कई टिप्स भी दिए है. वहीं टीम में नवल किशोर, सागर दास व दामोदर कुमार शामिल थे. टीम सबसे पहले प्रसूता वार्ड में एक-एक बेड पर जाकर भर्ती मरीजों से बातचीत कर सुविधाओं के बारे पूछताछ की. वहीं प्रसूता कक्ष में मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल में सबसे पहले साफ-सफाई पर खास ध्यान दें. मरीजों की जरूरतों को देखें. मरीजों के बेड पर दिन के अनुसार चादर उपलब्ध करायें. टीम ने कहा कि अस्पताल के प्रोटोकॉल के अनुसार व्यवस्था दुरुस्त करें. टीम ने एसएनसीयू वार्ड, सेंट्रल लैब, ब्लड बैंक, लेबर रूम, प्रसूता वार्ड, एआरटी आदि में मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी लेते कई सुझाव दिए. टीम के सदस्य नवल किशोर ने बताया कि अस्पताल के स्वास्थ्य व्यवस्था में पहले से काफी सुधार हुआ है. उन्होंने सीएस डॉ रामदेव पासवान का धन्यवाद देते हुए कहा कि सीएस का प्रयास दिख रहा है. वहीं, निरीक्षण के बाद टीम सीएस व डीएस से मुलाकात कर कई सुझाव साझा किये है. इधर, टीम ने सदर प्रखंड में लगे स्वास्थ्य मेला का भी निरीक्षण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है