Sahibganj News: साहिबगंज में बड़ा हादसा टला, रेल पटरी पर पलटी ट्रैक्टर की ट्रॉली, यात्री हुए परेशान

Sahibganj News: झारखंड के साहिबगंज में रविवार को रेलवे पटरी पर एक ट्रैक्टर की ट्रॉली पलट गयी. इस वजह से उस मार्ग से जाने वाली ट्रेन थोड़ी देर से खुली. मामले की जानकारी होते ही स्टेशन प्रबंधक और आरपीएफ एएसआई घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गये.

By Rupali Das | July 13, 2025 1:15 PM

Sahibganj News | मंडरो, सुनील ठाकुर: साहिबगंज जिले के मंडरो में रविवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया. यहां रविवार सुबह रेल पटरी पर एक ट्रैक्टर की ट्रॉली पलट गयी. इसके कारण ट्रेन की आवाजाही बाधित हो गयी. गनीमत रही कि हादसे में जानमाल की क्षति नहीं हुई. जानकारी के अनुसार, मंडरो के मिर्जाचौकी रेलवे फाटक के एल सी गेट 2/C – T(SPL) पर रविवार की सुबह 8:25 बजे दक्षिण दिशा से आ रही डस्ट से लदा ट्रैक्टर का ट्रॉली पलट गया.

गेट मेन ने बताया…

इस कारण मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेट फॉर्म पर लगी मालदा जमालपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस करीब 45 मिनट तक बाधित रही. घटना की जानकारी देते हुए गेट मेन सिकदर प्रसाद मंडल ने बताया की सुबह करीब 8:25 के बीच मैंने स्टेशन मास्टर को सूचना दी कि डस्ट लदे एक लाल रंग के महिंद्रा ट्रैक्टर की ट्रॉली रेलवे फाटक के बीच पलट गयी है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मौके पर पहुंचे स्टेशन प्रबंधक और आरपीएफ ASI

घटना की जानकारी मिलते ही मिर्जाचौकी स्टेशन प्रबंधक अनिल कुमार वर्मा और आरपीएफ एएसआई आरके तिवारी अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मौके पर पहुंचकर उन्होंने घटना से संबंधित जानकारी ली. इसके बाद ट्रैक्टर चालक धर्मेंद्र कुमार यादव को मिर्जाचौकी आरपीएफ हिरासत में लिया. आरोपी चालक को मिर्जाचौकी स्टेशन लाया गया. यहां पुलिस ने उससे पूछताछ की. इसके बाद उसे साहिबगंज जेल भेजने की बात कही.

यह भी पढ़ें  Shravani Mela 2025: शिवगंगा सरोवर में श्रद्धालुओं के लिए लेजर शो का आयोजन, दिखेगा बाबा धाम का इतिहास

रेलवे कर्मचारियों ने हटवाया मलबा

मलबा हटाते लोग

इधर, स्टेशन प्रबंधक अनिल कुमार वर्मा ने बताया की मिर्जाचौकी स्टेशन में मालदा जमालपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन एक नंबर में लगी हुई थी. इसे करीब 45 मिनट तक रोका गया. इस दौरान रेलवे फाटक के बीच पलटी ट्रॉली और उससे गिरे मलबे को रेलवे कर्मचारियों के द्वारा हटवाया गया. इसके बाद रेलवे पटरी पर ट्रेन का आवागमन सुचारु रूप से संचालित किया गया. इस बीच थोड़ी देर के लिए यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें JMM X Account Hack: झामुमो का ‘एक्स’ हैंडल हैक, सीएम हेमंत सोरेन ने दिये जांच के आदेश

यह भी पढ़ें Heavy Rain Alert: झारखंड के 5 जिलों में आज भारी बारिश का ‘येलो अलर्ट’, तेज हवाएं चलने की चेतावनी

यह भी पढ़ें Jharkhand News: झारखंड सरकार ने केंद्र को भेजा मेट्रो रेल परियोजना का प्रस्ताव, इन शहरों में जल्द दौड़ेगी मेट्रो