जेइ ने फुटबॉल मैदान व चबूतरा के लिए करायी स्थल की मापी
सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के क्रियान्वयन व लाभ प्राप्ति की जानकारी ली
तालझारी. डीसी की पहल पर भतभंगा पहाड़ में विकास कार्य को धरातल पर उतारने के लिए एनआरइपी विभाग के जेइ सोहब अख्तर ने भतभंगा पहाड़ का दौरा किया. इस दौरान ग्राम विकास समिति सह ग्रामीण मोड़े मांझी /ग्रामीण पंच जुवेल मालतो समेत दर्जनों लोगों की उपस्थिति में विद्यालय भवन, आंगनबाड़ी केंद्र, सामुदायिक भवन, फैसिलिटी सेंटर, बंधन विकास केंद्र , छत्तदार चबूतरा के लिए जगह चिह्नित कर मापी करायी. डीप बोरिंग, क्रॉस बांध, फुटबाॅल मैदान के लिए स्थल का जायजा लिया. ऊपर टोला के पोखर में गार्ड वाल बनाने, झरना में क्रॉसबांध का निर्माण के लिए मापी की गयी. मोड़े मांझी जुवेल मालतो ने बताया कि एक बैठक मार्च को जिला उपायुक्त हेमंत सती ने सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर भतभंगा संथाली पंचायत के पगार पहाड़, बालकों पहाड़ व भतभंगा पहाड़ का दौरा कर वहां की स्थिति का जायजा लेते हुए ग्रामीणों से मुलाकात कर सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के क्रियान्वयन व लाभ प्राप्ति की जानकारी ली व संवाद किया. ग्रामीणों ने पेयजल बिजली, आंगनबाड़ी भवन जैसी समस्या से अवगत कराया. डीसी के आदेश पर ग्रामीणों ने ग्रामसभा कर भतभंगा पहाड़ में करीब डेढ़ दर्जन योजनाओं के लेकर प्रस्ताव लिया, जिसे धरातल पर उतारने के लिए विभिन्न कार्य को लेकर जेइ ने जगह चिह्नित कर मापी ली गयी. मौके पर ग्राम विकास समिति के मिखाईल मालतो, सोलोमन मालतो, लखन मालतो, सहिया सुशीला मालतो, वार्ड सदस्य रूशीला मालतो, रसोईया जुली मालतो, चिलगो मैसा पहाड़िया, काली पहाड़िया, महेश्वर पहाड़िया, गंगा मालतो, छोटा लखन पहाड़िया, सुशील मालतो, जावरा पहाड़िया, जीसू मालतो, रीना रूथ मालतो, सुनीता मालतो, गीता मालतो, कोर्नलियस पहाड़िया आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
