.होली से पहले ट्रेनों में भारी भीड़, झारखंड-बिहार जाने वाली गाड़ियां फुल

लंबी दूरी की ट्रेनों में कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल, प्रवासी मजदूर व नौकरीपेशा परेशान

By ABDHESH SINGH | January 14, 2026 8:14 PM

साहिबगंज होली पर्व के नजदीक आते ही बड़े शहरों में कार्यरत लोगों का अपने घरों की ओर लौटना शुरू हो गया है. इसका सीधा असर ट्रेनों पर देखने को मिल रहा है. विशेषकर झारखंड और बिहार जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है, जिससे अधिकांश लंबी दूरी की ट्रेनें पहले से ही फुल हो चुकी हैं. दिल्ली, चेन्नई, सूरत, मुंबई, कोलकाता सहित अन्य महानगरों से चलने वाली ट्रेनों में स्लीपर और थर्ड एसी कोचों की स्थिति बेहद खराब है. कई ट्रेनों में टिकट बुकिंग खुलते ही रिग्रेट दिखने लगा है. इसका सबसे अधिक असर प्रवासी मजदूरों और नौकरीपेशा यात्रियों पर पड़ रहा है.

बुकिंग खुलते ही खत्म हुई सीटें, वेटिंग लिस्ट लंबी

इस वर्ष 4 मार्च को होली पर्व मनाया जाएगा. त्योहार को देखते हुए रेलवे ने 1 से 4 मार्च तक की यात्रा के लिए टिकट बुकिंग पहले ही खोल दी थी, लेकिन बुकिंग शुरू होते ही झारखंड और बिहार जाने वाली अधिकांश ट्रेनों में सीटें उपलब्ध नहीं रहीं. लंबी दूरी की प्रमुख ट्रेनें पूरी तरह भर चुकी हैं.

वापसी यात्रा के लिए भी वेटिंग का सहारा

होली के साथ-साथ शादी-विवाह के शुभ मुहूर्त भी प्रारंभ हो रहे हैं. ऐसे में बड़ी संख्या में लोग न केवल होली मनाने बल्कि पारिवारिक कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए भी अपने घर लौटना चाहते हैं. यात्रियों का कहना है कि समय रहते प्रयास करने के बावजूद उन्हें वेटिंग टिकट से ही संतोष करना पड़ा है. कई यात्रियों को आशंका है कि यदि समय पर यात्रा संभव नहीं हुई, तो उन्हें त्योहार घर से दूर ही मनाना पड़ेगा.

स्पेशल ट्रेनों पर टिकी यात्रियों की उम्मीद

रेलवे द्वारा कोहरे के कारण पहले से ही कई लंबी दूरी की ट्रेनों को फरवरी माह तक रद्द कर दिया गया है, जिससे यात्रियों की परेशानी और बढ़ गयी है. अब यात्रियों की निगाहें होली के अवसर पर स्पेशल ट्रेनों के संचालन पर टिकी हैं. हालांकि, रेलवे की ओर से फिलहाल स्पेशल ट्रेनों को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है. यात्रियों का कहना है कि यदि पर्याप्त संख्या में स्पेशल ट्रेनें नहीं चलायी गयीं, तो एक बार फिर भीड़भाड़ और जोखिम भरी यात्रा के लिए मजबूर होना पड़ेगा.

1 मार्च 2026 को ट्रेनों की स्थिति

आनंद विहार-मालदा एक्सप्रेस

स्लीपर : वेटिंग 104

एसी-3 : वेटिंग 41

दिल्ली-कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल एक्सप्रेस

स्लीपर : नो अवेलेबल

एसी-3 : वेटिंग 54

नयी दिल्ली-बालूरघाट फरक्का एक्सप्रेस

स्लीपर: नो अवेलेबल

एसी-3: वेटिंग 20

हावड़ा-गया एक्सप्रेस

स्लीपर : वेटिंग 28

एसी-3 : उपलब्ध

हावड़ा-जमालपुर एक्सप्रेस

स्लीपर : आरएसी 95

एसी-3 : उपलब्ध

रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस

स्लीपर : 215 सीटें उपलब्ध

एसी-3 : 73 सीटें उपलब्ध

कोहरे के कारण रद्द ट्रेनें

15619/20 कामाख्या-गया एक्सप्रेस : फरवरी तक रद्द

14003/04 आनंद विहार-मालदा एक्सप्रेस : फरवरी तक रद्द

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है