एसडीओ ने की सीआरपी व शिक्षक के बीच विवाद की जांच

सीआरपी तपन मंडल पर अभद्र व्यवहार सहित कई अन्य आरोप लगाते हुए कुछ शिक्षकों ने विभाग को लिखित शिकायत सौंपी थी.

By ABDHESH SINGH | April 29, 2025 11:50 PM

उधवा. प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय राधानगर में मंगलवार को शिक्षा विभाग के एसडीओ लक्ष्मण कुमार ने सीआरपी तथा शिक्षक के बीच विवाद मामले को लेकर जांच की. जानकारी के अनुसार बीते दिन सीआरपी तपन मंडल पर अभद्र व्यवहार सहित कई अन्य आरोप लगाते हुए कुछ शिक्षकों ने विभाग को एक लिखित शिकायत सौंपी थी. वहीं तपन मंडल ने भी विभाग को शिकायत दी थी जिसमें कहा कि जब वे विद्यालय में मध्याह्न भोजन तथा अन्य शैक्षणिक व्यवस्थाओं की जांच के लिए जाते हैं, तो उन्हें अनुश्रवण पंजी सहित अन्य दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया जाता है. इस कारण वे खामियों को विधिवत दर्ज नहीं कर पाते. उन्होंने विद्यालय प्रशासन पर सहयोग नहीं करने का भी आरोप लगाया है. वहीं एसडीओ लक्ष्मण कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष की ओर से आवेदन दिया गया है. इस मामले में दोनों पक्ष से पूछताछ की गयी. जांच रिपोर्ट जल्द ही जिला के वरीय अधिकारी को सौंप दी जाएगी. मौके पर बीपीओ दीपक मंडल, बीआरपी समसुल कबीर, समर्थ मंडल, वासुदेव मंडल, भीम हजारी तथा जाकिर हुसैन सहित अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है