बरहरवा नगर पंचायत अध्यक्ष महिला आरक्षित होते ही संभावित प्रत्याशियों की पत्नी सोशल मीडिया पर एक्टिव

बरहरवा नगर पंचायत में पुरुषों को मुकाबले महिलाओं की ज्यादा है संख्या

By ABDHESH SINGH | January 12, 2026 11:49 PM

बरहरवा राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा दलीय आधार पर चुनाव नहीं कराये जाने की घोषणा के बाद कई लोगों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है, तो वहीं कुछ राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता आपस में भी इस बार चुनावी मैदान में आमने-सामने नजर आने वाले हैं, और इसका फायदा किसी दूसरे दल के समर्थक उम्मीदवार को हो सकता है. हालांकि, इस बार दलीय आधार पर चुनाव नहीं होने से कई लोगों की बल्ले-बल्ले हो गयी है क्योंकि अब न तो उन्हें संगठन का दबाव रहेगा और न ही कार्यकर्ताओं का, अब वे आसानी से चुनावी मैदान में उतर पायेंगे. बरहरवा नगर पंचायत का चुनाव इस बार काफी खास होने वाला है. 14 वार्डों वाले बरहरवा नगर पंचायत का पहला चुनाव 2018 में संपन्न हुआ था. उस वक्त यहां नगर पंचायत अध्यक्ष पद सामान्य था. लेकिन, दूसरी बार वर्ष 2026 में होने वाला आरक्षित होने के कारण खास माना जा रहा है. इस बार कुल 19,353 मतदाता हैं जिनमें महिला 9,785 एवं पुरुष 9,568 है, यानी बरहरवा नगर पंचायत में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की संख्या ज्यादा है. इस बार अध्यक्ष पद महिला के लिये आरक्षित होने के बाद चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले पुरुष प्रत्याशियों ने अपनी पत्नी को चुनाव मैदान में उतारने की योजना बनायी है. इसे लेकर कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी पत्नी को अध्यक्ष पद का उम्मीदवार भी घोषित कर दिया है. बरहरवा नगर पंचायत में अभी 5 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरने की घोषणा सोशल मीडिया पर कर चुके हैं. आने वाले दिनों में इसकी संख्या और भी बढ़ सकती है. वार्ड पार्षद मिलकर करेंगे इस बार उपाध्यक्ष का चुनाव बरहरवा नगर पंचायत चुनाव में इस बार उपाध्यक्ष पद के लिये वोटिंग नहीं होगी, क्योंकि राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा उपाध्यक्ष का चुनाव कराने का आदेश नहीं आया है. इस बार केवल अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद का ही चुनाव होगा. वार्ड पार्षद ही मिलकर उपाध्यक्ष पद का चयन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है