शॉर्ट सर्किट से घर जलकर राख, लाखों के समान जले

जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र स्थित बड़ा लोहंडा की घटना.

By ABDHESH SINGH | January 13, 2026 8:47 PM

साहिबगंज. जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र स्थित बड़ा लोहंडा में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. घर जल कर राख हो गया. बबलू मुर्मू के घर में लाखों रुपये के सामान जल गये. दोपहर में 11 हजार तार के शॉर्ट सर्किट हो जाने से फूस की टाली के बने घर जलकर राख हो गया. पीड़ित बबलू मुर्मू ने बताया कि उनके घर के ऊपर से 11 हजार के तार गुजरा है. तेज हवा से तार में चिंगारी हुई और छप्पर पर गिर गया. पछिया हवा के कारण आग भड़क गयी. घर में रखें टीवी, पंखा, फ्रिज, कुलर, इनवर्टर, पानी मशीन, दाल चावल, कपड़ा, पलंग, मोबाइल, खटिया जल गये. घटना में मुर्गा व बत्तख भी झुलस गये. उन्होंने बताया कि आनन-फानन में गांव वालों की मदद व प्रयास से आग पर काबू पाया गया. कुछ सामान को जल्दी-जल्दी गांव वालों की मदद से निकाला गया. पर अधिकतर सामान जलकर राख हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है