सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय का मना 34वां स्थापना दिवस
शैक्षणिक उपलब्धियों और गौरवशाली इतिहास पर वक्ताओं ने डाला प्रकाश
साहिबगंज महाविद्यालय के बीएड भवन में सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका का 34वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एसआरआइ रिजवी सहित अन्य प्राध्यापकों द्वारा वीर शहीद सिदो एवं कान्हू की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया. इस अवसर पर राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार ने विश्वविद्यालय की स्थापना से लेकर अब तक की शैक्षणिक यात्रा और इसके गौरवशाली इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय की उपलब्धियों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया. प्राचार्य डॉ. एसआरआइ रिजवी ने अपने संबोधन में कहा कि 10 जनवरी 1992 को सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय रूपी जिस पौधे का रोपण किया गया था, वह आज अपनी सशक्त शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से एक विशाल वृक्ष बन चुका है. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में स्नातक एवं परास्नातक स्तर के साथ-साथ अनेक व्यावसायिक पाठ्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं तथा विभिन्न विषयों में शोध कार्य भी सफलतापूर्वक संपन्न हो रहे हैं. प्राचार्य ने भविष्य में विश्वविद्यालय के और अधिक ऊंचाइयों को छूने का विश्वास भी व्यक्त किया. सांस्कृतिक एवं प्रेरक प्रस्तुतियों ने बांधा समां बीएड विभाग की प्रशिक्षु शबिहा नाज ने पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों के माध्यम से छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास पर अपने अनुभव साझा किये. वहीं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. कुमार प्रशांत भारती के नेतृत्व में स्वयंसेवकों द्वारा विश्वविद्यालय कुलगीत का गायन किया गया. इसके साथ ही एक मनमोहक देशभक्ति गीत की प्रस्तुति ने उपस्थितजनों को भावविभोर कर दिया. कार्यक्रम का समापन सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस की शुभकामनाओं तथा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया. आयोजन में शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
