क्रशर की चपेट में आने से ऑपरेटर की हुई मौत

बुरी तरीके से हो गये थे जख्मी

By ABDHESH SINGH | April 25, 2025 10:31 PM

बरहरवा. क्रशर की चपेट में आने से ऑपरेटर की मौत हो गयी. घायल को बरहरवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के बाकुडी में गोपी नामक क्रशर मालिक के क्रशर में कार्यरत बरहरवा थाना क्षेत्र के मुंशी पोखर निवासी जितेन गुप्ता (35) काम कर रहा था. जितेन क्रशर के बेल्ट की चपेट में आ गया और वह बुरी तरीके से घायल हो गया. जानकारी मिलते ही बरहरवा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल, तीनपहाड़ थाना प्रभारी गुलशन गौरव अस्पताल पहुंचे और परिजनों से बातचीत कर छानबीन की. बरहरवा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है