मंडरो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन
निशुल्क जांच व उपचार की सुविधाएं उपलब्ध, नवनिर्मित ब्लड जांच केंद्र का हुआ शुभारंभ
मंडरो
स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से बुधवार को मंडरो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बोरियो के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पंकज कुमार ने की. स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ साहिबगंज सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान, बीडीओ मेघनाथ उरांव, बोरियो प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पंकज कुमार एवं प्रखंड प्रमुख शीला देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इसके उपरांत स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपस्थित अतिथियों को पौधे भेंट कर सम्मानित किया गया. स्वास्थ्य मेले को संबोधित करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पंकज कुमार ने कहा कि मंडरो प्रखंड में आयोजित इस स्वास्थ्य मेले के माध्यम से आम लोगों को अपने स्वास्थ्य की निशुल्क जांच कराने का अवसर प्रदान किया गया है. वहीं बीडीओ मेघनाथ उरांव एवं सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान ने आम नागरिकों से अपील की कि वे स्वास्थ्य मेले में उपलब्ध सभी निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का अधिक से अधिक लाभ उठायें. स्वास्थ्य मेले में सामान्य चिकित्सा, बाल स्वास्थ्य सेवाएं, परिवार नियोजन परामर्श, मोतियाबिंद जांच, दंत चिकित्सा जांच, पोषण परामर्श, कुष्ठ रोग जांच, मातृत्व स्वास्थ्य सेवाएं, टीकाकरण, मलेरिया एवं टीबी नियंत्रण सहित कई रोगों की निशुल्क जांच की व्यवस्था की गयी थी.
इस अवसर पर स्वास्थ्य परिसर में नवनिर्मित ब्लड जांच केंद्र का भी फीता काटकर शुभारंभ किया गया. वहीं मेले के दौरान बीडीओ मेघनाथ उरांव, बीपीओ अभिषेक आनंद, नाजीर रविंद्र कुमार सिंह, प्रभारी बीपीआरओ दयानंद प्रसाद, प्रभारी आवास समन्वयक ओम कुमार झा, लेखपाल मिथुन प्रसाद, जन सेवक संतोष कुमार पंडित सहित कुल 24 कर्मियों ने रक्तदान कर सामाजिक सरोकार का परिचय दिया. मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. साकेत सानू, डॉ. नित्यानंद सिंह, एमटीएस प्रवीण कुमार सिन्हा, बीपीएम अमन कुमार भारती, सीएचओ मोहन सिंह जाटव, खुशबू रानी, एलटी भूषण कुमार, शुभम कुमार, ऋतिक आनंद सहित स्वास्थ्य विभाग के कई कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
