होटवार जेल में हुई दोस्ती, इडी केस से छुड़ाने व लोन दिलाने के नाम पर 24 लाख की ठगी
साहिबगंज पुलिस ने आरोपी विकास सत्यम को बेतिया से किया गिरफ्तार इडी केस में होटवार जेल में बंद सुनील यादव व राहुल यादव की विकास से हुई थी मुलाकात खुद को फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी व पत्नी को मैनेजर बताकर रची ठगी की साजिश'
साहिबगंज पुलिस ने आरोपी विकास सत्यम को बेतिया से किया गिरफ्तार
इडी केस में होटवार जेल में बंद सुनील यादव व राहुल यादव की विकास से हुई थी मुलाकातखुद को फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी व पत्नी को मैनेजर बताकर रची ठगी की साजिशप्रतिनिधि, साहिबगंज
होटवार जेल में हुई दोस्ती बाद में 24 लाख रुपये की ठगी में बदल गयी. इडी केस से छुड़ाने और कंपनी को लोन दिलाने के नाम पर आरोपी ने योजनाबद्ध तरीके से रकम ऐंठ ली. पीड़ित द्वारा बार-बार पैसे लौटाने की मांग पर आरोपी केवल आश्वासन देता रहा. अंततः पिंटू यादव ने मुफस्सिल थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने कांड संख्या 64/24 दर्ज कर जांच शुरू की, जिसमें कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आये.मामले में पुलिस ने आरोपी विकास सत्यम, पिता वैजयंती लाल को बेतिया (पश्चिमी चंपारण, बिहार) स्थित छपरा केनरा बैंक के पास से गिरफ्तार किया. मंगलवार को उसे मुफस्सिल थाना लाकर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
कैसे हुई 24 लाख रुपये की ठगी
इडी केस में दाहू यादव का भाई सुनील यादव व राहुल यादव होटवार जेल में बंद थे. वहीं उनकी मुलाकात बेतिया निवासी विकास सत्यम से हुई. आरोपी ने खुद को एक फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी और अपनी पत्नी को उसी कंपनी का मैनेजर बताया. उसने इडी में गहरी पकड़ और जान-पहचान का दावा करते हुए केस से बाहर निकलवाने व बेल दिलाने का झांसा दिया. उसकी बातों में आकर सुनील और राहुल ने उस पर भरोसा कर लिया. जेल से बाहर आने के बाद विकास सत्यम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शोभनपुरभट्ठा पहुंचा, जहां उसने पिंटू यादव से मुलाकात की. खुद को सुनील और राहुल का भेजा हुआ बताते हुए उसने उनकी कंपनी के लिए लोन दिलाने की बात कही. आरोपी ने पहले 15 लाख 30 हजार रुपये, फिर जेसीबी व अन्य वाहन फाइनेंस के नाम पर 2 लाख रुपये लिये. इसके बाद 16 मार्च 2024 को इडी केस में बेल दिलाने के नाम पर 4 लाख 50 हजार रुपये और 7 अप्रैल 2024 को फिर 4 लाख 50 हजार रुपये वसूल लिये. इस तरह इडी केस और लोन के नाम पर कुल 24 लाख रुपये की ठगी की गयी. न तो लोन मिला और न ही रकम वापस की गयी. इसके बाद पिंटु यादव ने मुफस्सिल थाना में शिकायत दर्ज करायी. फोटो : गिरफ्तार आरोपी विकास सत्यम.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
