बाहरी किसी भी जाति के लोग क्षेत्र में बसते हैं, तो इसकी सूचना दें : सीओ
ग्राम प्रधानों के साथ बैठक में सुझावों का किया आदान-प्रदान
उधवा. प्रखंड सभागार कक्ष में बीडीओ सह सीओ जयंत कुमार तिवारी की अध्यक्षता में ग्राम प्रधानों की बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान बैठक में संथाल सिविल रूल्स एवं संथाल परगना जस्टिस रेगुलेशन 1893 के प्रावधानों को वर्तमान परिपेक्ष्य में प्रचलन में लाने हेतु एवं विधिक पहलुओं पर राय व सुझाव प्राप्त कर अपने मंतव्य के प्रतिवेदन उपलब्ध कराने से संबंधित जानकारी दी गयी. वहीं बीडीओ सह सीओ ने ग्राम प्रधानों के साथ पहली बार बैठक होने से सभी प्रधानों से परिचय प्राप्त किया गया. सीओ ने बताया कि अपने-अपने क्षेत्र में बाहरी किसी भी जाति के लोग आपके क्षेत्र में बसते हैं, तो इसकी सूचना अंचलाधिकारी को दें ताकि लोगों की चिन्हित किया जा सके. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में किसी प्रकार की समास्या होने पर अंचल को सूचित करें, ताकि प्रशासन आपका सहयोग कर सके. प्रधानों को बताया कि एक मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स के लिए आदिवासी क्षेत्र में जगह चाहिए, ताकि आपके क्षेत्र के विकास के लिए एक अनोखा सहयोग किया जा सके. वहीं सीओ ने डायन प्रथा को खत्म करने को लेकर लोगों को अपने क्षेत्र में जागरूक करने की बात कही. बैठक में कई प्रस्ताव भी लिया गया. बताया कि उधवा चौक से वीर शहीद सिदो-कान्हू की प्रतिमा को मोहनपुर में स्थापित करने के लिए जमीन को चिन्हित किया गया है. प्रधान की सहमति भी ले ली गयी है. बहुत जल्द सिदो-कान्हू की प्रतिमा स्थापित कर दिये जाने की बात कही. मौके पर अंचल निरीक्षक दारा पासवान, राजस्व कर्मचारी मनोज कुमार, गुरु दास, दीपक कुमार, साहेबराम मुर्मू, नाजीर हेंब्रम, बोतल राजवाड़, सुफल सोरेन सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
