डीआईजी राजकुमार लकड़ा का आदेश, बाहरी वाहनों को न करने दे प्रवेश

कोरोना वायरस को लेकर क्षेत्र में लगाया गया लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने और झारखंड बंगाल की सीमा पूरी तरह सील करने का आदेश दिया गया है

By Sameer Oraon | April 1, 2020 10:00 PM

नवीन कुमार

साहेबगंज : कोरोना वायरस को लेकर क्षेत्र में लगाया गया लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने और झारखंड बंगाल की सीमा पूरी तरह सील करने का आदेश दिया गया है ताकि कोई भी वाहन झारखंड में प्रवेश नहीं ये आदेश पुलिस पदाधिकारियों को डीआईजी राजकुमार लकड़ा ने बरहरवा पहुंचकर दिया.

इस दौरान डीआईजी ने बरहरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेवा पुल के समीप स्थित झारखंड बंगाल के सीमा पर चेकनाका का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कहीं से भी कोई बाहरी वाहन प्रवेश ना करें. इसका विशेष ख्याल रखें, आने जाने वाले सभी वाहनों की जांच करें.

सिर्फ वही वाहन का आवागमन होगा जिसे अनुमति प्राप्त होगा. सब्जी फल एवं अनाज की गाड़ियां पूर्व की तरह आती जाती रहेंगी. मौके पर एसडीपीओ कुमार वेंकटेश्वर रमन, बरहरवा थाना प्रभारी रामानुज कुमार वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version