लाठी से युवक को किया जख्मी, इलाज के दौरान मौत

तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के मालटोला चंडीपुर में आपसी विवाद में जमकर मारपीट

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 5:45 PM

तीनपहाड़. थाना क्षेत्र के मालटोला चंडीपुर निवासी राजू पांडे (40) का आपसी विवाद में मारपीट कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. राजू पांडे के साथ बीते दिनों गांव के ही मोहन राय से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसे लेकर माेहन राय और उसके बेटे ने राजू पांडे को लाठी-डंडे से मारा था. इसके बाद बुधवार की सुबह को राजू पांडे की तबीयत बिगड़ गयी और वह खून की उल्टी करने लगा. आनन-फानन में स्थानीय डॉक्टर से इलाज कराया गया लेकिन वह दोपहर में दम तोड़ दिया. इसकी सूचना तीनपहाड़ थाना को मिली मिलते ही थाना प्रभारी मो शाहरूख, जेएसआइ महेंद्र कुमार, एसआइ नारद गहलौत मृतक के घर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की. राजू पांडे के परिजनों ने पुलिस को बताया कि मोहन राय और उसके बेटे ने लाठी से मारी थी. जिसके बाद राजू पांडे की तबीयत बिगड़ गयी और सुबह खून की उल्टी की और दम तोड़ दिया. इसे लेकर मृतक के पिता निमाई पांडे ने थाना पुलिस से मामले में शिकायत की है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल राजमहल भेजने की प्रक्रिया में जुटी है. वहीं एक व्यक्ति से पुलिस पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version