बच्चों को दें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा : डीइओ
डीइओ ने मिर्जाचौकी उत्क्रमित उच्च विद्यालय का किया औचक निरीक्षण
By ABDHESH SINGH |
January 15, 2026 8:51 PM
मंडरो
...
साहिबगंज के डीईओ डॉ. दुर्गानंद झा ने गुरुवार को क्लर्क के साथ मिर्जाचौकी स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति पंजी, नामांकन पंजी, मध्याह्न भोजन से संबंधित अभिलेखों सहित अन्य शैक्षणिक एवं प्रशासनिक दस्तावेजों की गहन जांच की. डीइओ ने कक्षाओं में जाकर पठन-पाठन की स्थिति का जायजा लिया तथा शिक्षकों को समय पर विद्यालय पहुंचने और विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही उन्होंने विद्यालय परिसर की साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, शौचालय की स्थिति, कक्षाओं की दशा सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं की भी समीक्षा की. निरीक्षण के दौरान डीइओ डॉ. दुर्गानंद झा ने विद्यालय प्रबंधन को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सरकारी दिशा-निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन किया जाये. उन्होंने चेतावनी दिया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से आगे भी इस प्रकार के निरीक्षण लगातार जारी रहेंगे. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक रजनीकांत द्विवेदी, सहायक शिक्षक अजहर हुसैन, सुनील कुमार किस्कू, मंजुला मुर्मू सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है