सीएससी संचालक के विरुद्ध जांच टीम तैयार, हो सकती है प्राथमिकी

जानबूझकर त्रुटि की जाती है ताकि सुधार के नाम पर लोगों से बार-बार रुपये वसूले जा सकें

By ABDHESH SINGH | January 7, 2026 11:26 PM

उधवा

प्रखंड के कटहलबाड़ी बाजार स्थित भास्कर टेलीकॉम में आधार कार्ड में जानबूझकर त्रुटि करने के मामले में बीडीओ जयंत कुमार तिवारी ने संज्ञान लेते हुए जांच करने का निर्देश दिया है. मामले में पंचायत सचिव सह प्रभारी जीपीएस जनकदेव यादव को मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है. गौरतलब है कि बीते सोमवार को प्रखंड दक्षिण सरफराजगंज पंचायत के कई ग्रामीणों ने आधार कार्ड में अवैध वसूली करने के लिए जानबूझकर त्रुटि किए जाने को लेकर बीडीओ उधवा को ज्ञापन सौंपा था. बताया था कि भास्कर कुमार मंडल कटहलबाड़ी बाजार में भास्कर टेलीकॉम सर्विस के सीएससी का संचालन करते हैं. ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि संचालक द्वारा बनाए गए आधार कार्ड, जाति, निवास व अन्य दस्तावेजों में नाम, जन्म तिथि व अभिभावक के नाम में जानबूझकर त्रुटि की जाती है ताकि सुधार के नाम पर लोगों से बार-बार रुपये वसूले जा सकें. साथ ही ग्रामीणों ने सीएससी संचालक की आईडी निरस्त करने की मांग की थी. इस पर बीडीओ सह सीओ जयंत कुमार तिवारी ने त्वरित संज्ञान में लेकर मामले में जांच करने का निर्देश दे दिया है. सूत्रों की मानें तो उक्त सीएससी संचालक अवैध आईडी से भी आधार कार्ड में इनरोल, सुधार/अपडेट करने का काम करता था. साथ ही एक त्रुटू को सुधार/अपडेट करने के बाद जानबूझकर अन्य प्रकार की त्रुटि कर दिया जाता ताकि फिर से उस त्रुटि को सुधार/अपडेट करने के एवज में वसूली किया जा सके. सूत्रों ने बताया कि जांच करने के बाद इसका खुलासा हो सकता है. मामले में यदि अवैध आईडी या जानबूझकर एक त्रुटि सुधार के एवज में अन्य त्रुटि करते पाए जाते हैं, तो सीएससी संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है