CoronaVirus Lock down: साहिबगंज में बना 350 बेड का क्‍वारेंटाइन सेंटर

कोरोना वायरस संक्रमण से निबटने के लिए जिला प्रशासन ने 350 बेड का क्‍वारेंटाइन अस्पताल बनाया है. डीसी वरुण रंजन ने बताया कि साहिबगंज तथा उधवा में 350 बेड का क्‍वारेंटाइन अस्पताल बनाया गया है.

By AmleshNandan Sinha | March 27, 2020 10:30 PM

साहिबगंज : कोरोना वायरस संक्रमण से निबटने के लिए जिला प्रशासन ने 350 बेड का क्‍वारेंटाइन अस्पताल बनाया है. डीसी वरुण रंजन ने बताया कि साहिबगंज तथा उधवा में 350 बेड का क्‍वारेंटाइन अस्पताल बनाया गया है. यह क्‍वारेंटाइन अस्पताल वैसे लोगों के लिए होगा जो दूसरे राज्यों या जिले में आये हैं, उन्हें घरों में क्‍वारेंटाइन रहने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. यहां 14 दिनों तक निगरानी में रखा जायेगा.

क्‍वारेंटाइन अस्पतालों का उद्देश्य है कि जिले में बाहर से आये लोगों की निगरानी की जाए ताकि वह किसी अन्य व्यक्ति को संक्रमित न कर दें. इस परिस्थिति में उन्हें जिला प्रशासन के निगरानी में क्‍वारेंटाइन किया जायेगा. यहां मूलभूत सुविधा के साथ 14 दिनों तक रह सकेंगे एवं कोरोनो वायरस से संबंधित कोई भी लक्षण नजर आने पर उन्हें तत्काल आइसोलेशन में भर्ती किया जायेगा तथा उनका उपचार किया जायेगा.

जिलेवासियों से कहा की क्‍वारेंटाइन अवधि का विशेष ध्यान रखें, यह सतर्कता एवं सुरक्षा के लिए बेहद आवश्यक है.

Next Article

Exit mobile version