मजदूरों को हक दिलाने के लिए होगा सड़क से सदन तक आंदोलन

मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत गांधी चौक पर कांग्रेसियों किया उपवास, बोले जिलाध्यक्ष

By ABDHESH SINGH | January 11, 2026 11:14 PM

साहिबगंज झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार साहिबगंज जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में रविवार को मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत शहर के हृदयस्थल गांधी चौक स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष सामूहिक उपवास व विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत श्रद्धापूर्ण वातावरण में हुई, जहां जिला अध्यक्ष बरकतुल्लाह खान ने जिला कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. इसके बाद राष्ट्रपिता के आदर्शों को आत्मसात करते हुए कांग्रेसजनों ने सामूहिक उपवास रखा. केंद्र सरकार की कथित जनविरोधी नीतियों के खिलाफ शांतिपूर्ण लेकिन सशक्त विरोध दर्ज कराया. यह आंदोलन केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना को कमजोर करने, मजदूरों की मजदूरी में हो रही देरी, कार्य दिवसों में कटौती तथा भुगतान में अनियमितता के विरोध में आयोजित किया गया. जिला अध्यक्ष बरकतुल्लाह खान ने कहा कि मनरेगा केवल योजना नहीं, बल्कि ग्रामीण गरीबों के रोजगार, सम्मान और आजीविका की गारंटी है. महात्मा गांधी के सपनों का भारत तभी साकार होगा, जब अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक रोजगार और अधिकार पहुंचेगा. आज मनरेगा को कमजोर करने का अर्थ है, गरीबों की थाली से निवाला छीनना. कांग्रेस इस अन्याय के खिलाफ चुप नहीं बैठेगी. मजदूरों को उनका हक दिलाने के लिए सड़क से सदन तक आंदोलन जारी रहेगा. कहा कि साहिबगंज जिला कमेटी जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. किसी भी कीमत पर मनरेगा जैसी जनकल्याणकारी योजना पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. कार्यक्रम में जिला व प्रखंड स्तर के कांग्रेस पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआइ, पंचायत प्रतिनिधि एवं सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे. अंत में उपस्थित जनसमूह ने जोशीले नारों के साथ एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए गरीब, मजदूर और ग्रामीण जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए निरंतर संघर्ष का संकल्प लिया. मौके पर अनुकूल मिश्रा, मुर्शाद अली, मो कलीमुद्दीन, बासुकीनाथ यादव, सरफराज आलम, सुनील पासवान, अली कुरैशी, सतीश पासवान, मंगल पासवान देवेंद्र ठाकुर, परवेज आलम, दिलीप गुप्ता, जमुना दास, नौशाद अंसारी, मो मोफीज, सबदुल अंसारी, नेहाल अख्तर, सारिक रब्बानी, छोटेलाल रामानी, अजीत कुमार राय समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है