गणतंत्र दिवस व माघी मेले में शहर को रखें स्वच्छ, न हो लापरवाही : नप प्रशासक
नगर प्रशासक ने की सफाईकर्मियों के साथ बैठक, दिये कई दिशा-निर्देश
साहिबगंज गणतंत्र दिवस व माघी मेला के सफल आयोजन को लेकर नगर परिषद सभागार में गुरुवार को नगर प्रशासक अभिषेक कुमार सिंह की अध्यक्षता में सफाईकर्मियों व नप अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान नगर प्रशासक ने स्पष्ट शब्दों में निर्देश दिया कि किसी भी परिस्थिति में शहर में गंदगी को लेकर कोई शिकायत सामने नहीं आनी चाहिए, उन्होंने कहा कि गणतंत्रत दिवस और माघी मेले जैसे महत्वपूर्ण आयोजनों के दौरान शहर की स्वच्छता सर्वोच्च प्राथमिकता है. नगर प्रशासक ने विशेष रूप से सिदो-कान्हू स्टेडियम, स्टेडियम रोड, गंगा तट समेत नगर क्षेत्र में व्यापक सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया. कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. नगर प्रशासक ने सभी से आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाये रखने की अपील की. बैठक में सिटी मैनेजर समेत कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
