ज्वेलरी दुकान से 700 ग्राम सोना चोरी मामले में आरोपी गिरफ्तार

बेंगलुरु सिटी पुलिस ने उधवा थाना क्षेत्र के बाघ पिंजरा गांव में छापेमारी

By Prabhat Khabar Print | May 15, 2024 12:04 AM

राजमहल. बेंगलुरु सिटी के पल्लारेड्डी सर्किल अंतर्गत कर्नाटक बैंक के एटीएम के सामने स्थित होली पद्मावती ज्वेलरी दुकान में सेंधमारी कर 700 ग्राम सोने के जेवरात व आठ हजार रुपये नकद चोरी के मामले में बेंगलुरु सिटी पुलिस ने उधवा स्थित बाघ पिंजरा गांव में छापेमारी कर इस्लाम शेख उर्फ शेख इस्लाम को गिरफ्तार किया है. चोरी के आरोप में गिरफ्तार अभियुक्त को मंगलवार को राजमहल न्यायालय में प्रस्तुत कर पांच दिनों के ट्रांजिट रिमांड पर बेंगलुरु सिटी पुलिस अपने साथ बेंगलुरु ले गयी. बेंगलुरु सिटी पुलिस के सब इंस्पेक्टर निनगराज के हानिनावर के नेतृत्व में पहुंची टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है. हालांकि छापेमारी करने पहुंची पुलिस के मुताबिक लगभग चार से पांच लोगों ने मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है, लेकिन चोरी के सामान की बरामदगी नहीं हुई है. फिंगरप्रिंट व लोकेशन की मदद से पहुंची थी पुलिस गिरफ्तार व्यक्ति एवं उसके सहयोगी ज्वेलरी दुकान के आसपास मजदूरी का कार्य कर ज्वेलरी दुकान की रैकी करता था. रैकी करने के उपरांत एक दिन अचानक चोरी की घटना को अंजाम दे दिया. ज्वेलरी दुकान के मालिक अपने ही घर में दुकान का संचालन करते थे. दुकानदार ने पुलिस को बताया कि दुकान के पीछे दीवार को तोड़कर दुकान में रखे लाॅकर को भी तोड़ा गया. इसके उपरांत चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. पीड़ित दुकानदार के बयान पर बेंगलुरु सिटी पुलिस ने थाना कांड संख्या 197 /24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी. घटना पांच व छह अप्रैल के बीच मध्य रात्रि की बतायी जा रही है. गिरफ्तार इस्लाम शेख के निशानदेही पर उससे जुड़े संदिग्ध लोगों की जांच एवं गिरफ्तारी को लेकर राजमहल इलाके में भी हुई छापेमारी की गयी. हालांकि कोई सफलता समाचार लेकर जाने तक नहीं मिल पायी. पुलिस ने इस्लाम को नाटकीय ढंग से उसके गांव से ही गिरफ्तार किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version