नशामुक्ति के खिलाफ लोगों को किया जागरूक
उधवा में नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता अभियान का आयोजन
By ABDHESH SINGH |
January 7, 2026 11:31 PM
उधवा
...
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर तले प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अखिल कुमार के निर्देशानुसार बुधवार को उधवा प्रखंड क्षेत्र के सुतियारपाड़ा पंचायत में नशा मुक्ति को लेकर एक जागरूकता अभियान चलाया गया. जानकारी के अनुसार पंचायत अंतर्गत चतराडीह गांव में पीएलवी रूपेश्वर कुमार सरकार ने ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए नशा मुक्ति के लिए जागरूक किया. उन्होंने बताया कि नशा करने से विभिन्न प्रकार की गंभीर बीमारियां उत्पन्न होती हैं तथा नशे के सेवन से पारिवारिक कलह और सामाजिक समस्याएं भी बढ़ती हैं. इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को नशे से दूर रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग को जागरूक होने की आवश्यकता है, ताकि एक स्वस्थ और सशक्त समाज का निर्माण किया जा सके. इस अवसर पर ग्रामीणों को विधिक जानकारी भी दी गयी तथा नालसा टोल फ्री नंबर 15100, पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 एवं चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 की जानकारी साझा की गयी. मौके पर पीएलवी सुशील हेंब्रम, बापी राय, सुचित्रा सरकार सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है