साहिबगंज : यह चुनाव नहीं जंग है, हर हाल में जीतना है : हेमंत

साहिबगंज : पिछले पांच सालों में देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी बढ़ी है. चुनावी मौसम है. एक तरफ यूपीए है, तो दूसरी तरफ एनडीए. आनेवाले समय में किसकी व कैसे सरकार बनेगी, इसको लेकर देश के लोग चिंतित हैं. आज प्रदेश में यूपीए गठबंधन मजबूती के साथ उतरा है. उक्त बातें पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 17, 2019 8:29 AM
साहिबगंज : पिछले पांच सालों में देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी बढ़ी है. चुनावी मौसम है. एक तरफ यूपीए है, तो दूसरी तरफ एनडीए. आनेवाले समय में किसकी व कैसे सरकार बनेगी, इसको लेकर देश के लोग चिंतित हैं. आज प्रदेश में यूपीए गठबंधन मजबूती के साथ उतरा है.
उक्त बातें पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कही. मंगलवार को हेमंत सोरेन सहित लोकसभा उम्मीदवार विजय हांसदा, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव एमटी राजा आदि ने बुद्धिजीवियों व महागठबंधन के नेताओं के साथ एलसी रोड में बैठक की.
उन्होंने कहा कि यह चुनाव नहीं जंग है. जंग रणनीति के तहत जीती जाती है. जंग जीतने के लिए हमें आपसी भेदभाव, मतभेद को भूल कर मौजूदा खतरा को खत्म करना है. राहुल गांधी की सरकार बनी, तो किसानों को हर माह छह हजार रुपये मिलेंगे. इसलिए प्रदेश की 14 सीट पर महागठबंधन को जीत दिलायें और आनेवाली पीढ़ी को बर्बाद हाेने से बचायें

Next Article

Exit mobile version