विवकानंद ने युवाओं में राष्ट्रसेवा की भावना जागृत की : निधि सिंह
10 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया
By ABDHESH SINGH |
January 12, 2026 11:47 PM
साहिबगंज
...
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) साहिबगंज नगर इकाई के तत्वावधान में सोमवार, 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद चौक स्थित स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. इसके उपरांत शहर के राज कोचिंग सेंटर में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रांत छात्रा सह प्रमुख निधि सिंह एवं नगर उपाध्यक्ष रविकांत की गरिमामयी उपस्थिति रही. कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर मंत्री एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अविनाश साह ने की. इस अवसर पर प्रांत छात्रा सह प्रमुख निधि सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि 12 जनवरी केवल एक तिथि नहीं, बल्कि युवाओं में आत्मविश्वास, चरित्र निर्माण एवं राष्ट्रसेवा की भावना जागृत करने का दिवस है. नगर उपाध्यक्ष रविकांत ने कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस का उद्देश्य युवाओं को अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाने के लिए प्रेरित करना है. नगर मंत्री एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अविनाश साह ने कहा कि अभाविप सदैव विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करती रही है. सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में साहिबगंज नगर के 300 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शीर्ष 10 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रियंका कुमारी, द्वितीय स्थान बबली कुमारी एवं तृतीय स्थान अमित कुमार ने प्राप्त किया. कार्यक्रम में प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक इन्द्रोजीत साह, पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चंदन कुमार, जिला कार्यालय मंत्री अंकुश कुमार सहित लक्ष्मी, प्रिया, माही, नीरज, आदित, ऋषव, राजा एवं अनेक अभाविप कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है