Ranchi News : छात्रा से छेड़खानी और मारपीट के आरोप में युवक गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

By SHRAWAN KUMAR | June 1, 2025 12:36 AM

रांची. कोतवाली थाना की पुलिस ने एक छात्रा से छेड़खानी और मारपीट के आरोप में गिरफ्तार युवक मुश्ताक अहमद को शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. वह अरगोड़ा थाना क्षेत्र के भट्ठी चौक का रहने वाला है. मामले में आरोपी के खिलाफ अपर बाजार निवासी छात्रा ने केस दर्ज कराया है. छात्रा के अनुसार 30 मई की शाम में पढ़ने के लिए वह गोपाल कॉम्पलेक्स जा रही थी. इसी दौरान शहीद चौक के पास अचानक युवक आया और मेरे साथ अभद्र व्यवहार करने लगा. जब युवती ने इसका विरोध किया, तब आरोपी ने उसके साथ मारपीट की. घटना की जानकारी मिलने पर शहीद चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने आरोपी युवक को पकड़ लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम मुश्ताक बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है