ranchi news : भजनों से गूंज उठा योगदा सत्संग आश्रम का परिसर

श्री राम जय राम भगवान हरे हरे..., श्री कृष्णा जय कृष्णा भगवान हरे हरे..., जैसे भजनों से योगदा सत्संग आश्रम परिसर गूंज उठा़

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2025 1:28 AM

रांची. श्री राम जय राम भगवान हरे हरे…, श्री कृष्णा जय कृष्णा भगवान हरे हरे…, जैसे भजनों से योगदा सत्संग आश्रम परिसर गूंज उठा़ अवसर था ज्ञानावतार स्वामी श्रीयुक्तेश्वरजी की 170वीं जयंती पर आयोजित स्मरणोत्सव का़ इस अवसर पर सुबह साढ़े नौ बजे आश्रम परिसर स्थित श्री शिव मंदिर परिसर में गुरु जी की पूजा हुई. श्लोक का उच्चारण कर स्वामी जी से आशीर्वाद मांगा गया. इससे पूर्व स्वामी गोकुलानंद द्वारा संचालित विशेष ऑनलाइन सामूहिक ध्यान भी हुआ, जिसमें पूरे भारत से भक्त शामिल हुए. कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए केरल, गुजरात, तमिलनाडू, राजस्थान, दिल्ली, बंगाल और गोवा सहित विभिन्न राज्यों के श्रद्धालु आये थे. इस अवसर पर शाम में तीन घंटे का ध्यान हुआ. ब्रह्मचारी प्रहलादानंद ने युक्तेश्वरजी के कुछ उपाख्यानों और शिक्षाओं को पढ़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है