सिल्ली के डुमरटांड़ में श्मशान काली की पूजा संपन्न
श्मशान काली मां की वार्षिक पूजा गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई.
सिल्ली. सिल्ली उप डाकघर के पीछे डुमरटांड़ में स्थित श्मशान काली एवं साहेब बांध के किनारे स्थित मां बेलिया श्मशान काली मां की वार्षिक पूजा गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई. श्मशान काली पूजा स्थल की साज सज्जा काफी आकर्षक ढंग से किया गया. पूजा स्थल पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतार लग गयी थी. कई महिलाएं मंदिर के समीप स्थित तालाब से स्नान कर दंडवत करते हुए मंदिर परिसर पहुंचे. इस दौरान मंदिर परिसर में खिचड़ी भोग वितरण किया गया. लोगों ने सामूहिक रूप से प्रसाद ग्रहण किया. मंदिर समिति के सदस्य विधि व्यवस्था एवं परिसर की साफ सफाई में व्यस्त दिखे. इधर साहेब बांध के किनारे भी स्थित मां बेलिया की वार्षिक पूजा भक्ति भाव से की गयी. श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की एवं खिचड़ी भोग ग्रहण किया. अनुष्ठान के आयोजन में आयोजन कमेटी सहित स्थानीय लोगों का सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
