Ranchi news : ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत, बेटी सहित दो घायल

धुर्वा रिंगरोड ब्रिज टंगटंग टोली के पास सड़क हादसा

By DEEPESH KUMAR | August 13, 2025 7:48 PM

धुर्वा रिंगरोड ब्रिज टंगटंग टोली के पास सड़क हादसा : घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला रांची . धुर्वा थाना क्षेत्र के रिंगरोड ब्रिज टंगटंग टोली के पास ट्रक की चपेट में आने से 27 वर्षीया प्रेमिका डुंगडुंग की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि महिला की बेटी आशिका कुमारी और जीजा गंदूरा उरांव गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को डोरंडा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना बुधवार की सुबह करीब 6.30 बजे की है. घटना को लेकर मृतका प्रेमिका डुंगडुंग की मां तारामानी देवी (गुमला जिला के सारूबेड़ा डेम्बू टोली निवासी) ने धुर्वा थाना में केस दर्ज कराया है. महिला के अनुसार, घटना के बाद चालक सीठियो पेट्रेल पंप के आगे बालसिरिंग के पास ट्रक लगाकर भाग निकला. तारामानी देवी ने पुलिस को बताया है कि मेरी बेटी प्रेमिका डुंगडंग, खूंटी जिला के कर्रा थाना क्षेत्र के चुमनू टोली स्थित अपने जीजा गंदरू उरांव के घर गयी थी. प्रेमिका के साथ उसकी बेटी आशिका भी थी. तीनों एक बाइक से बुधवार की सुबह बिरसा चौक का आ रहे थे. जैसे ही बाइक टंगटंग टोली के समीप पहुंची, पीछे से तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि गंदरू उरांव और आशिका बाइक से दूर जा गिरे. वहीं ट्रक प्रेमिका डुंगडुंग को कुचल डाला, जिससे मौके पर ही प्रेमिका डुंगडुंग की मौत हो गयी. लोगोंं ने घटना के बाद भाग रहे ट्रक का पीछा किया, तब चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है