दिमाग ऑन, मोबाइल ऑफ : बोर्ड परीक्षा नजदीक, एमसीक्यू में सबसे अधिक गलती, शिक्षकों ने बताया तैयारी का मंत्र

CBSE Board Exam 2026 News: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी होने के साथ ही स्कूलों में तैयारियां तेज हो गयी हैं. कक्षा 10 के विभिन्न विषयों के अनुभवी शिक्षकों का कहना है कि टेस्ट और प्री-बोर्ड परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों की गलतियों की पहचान कर उन्हें सुधारने का कार्य लगातार किया जा रहा है.

By MUNNA KUMAR SINGH | December 1, 2025 9:49 PM

CBSE Board Exam 2026 News: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी होने के साथ ही स्कूलों में तैयारियां तेज हो गयी हैं. कक्षा 10 के विभिन्न विषयों के अनुभवी शिक्षकों का कहना है कि टेस्ट और प्री-बोर्ड परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों की गलतियों की पहचान कर उन्हें सुधारने का कार्य लगातार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा में लगभग 20 मल्टीपल च्वाइस प्रश्न (एमसीक्यू) पूछे जाते हैं, जिनमें 30 से 40 प्रतिशत छात्र-छात्राएं गलती कर बैठते हैं, जिससे उन्हें पूरे अंक नहीं मिल पाते. यदि विद्यार्थी थोड़ी सावधानी बरतें तो इन प्रश्नों में पूर्ण अंक प्राप्त किए जा सकते हैं. अतः एमसीक्यू को हल्के में न लें और एनसीइआरटी पुस्तकों का गहराई से अध्ययन करें.

साइंस : एमसीक्यू को 30 से 40 मिनट में हल करने का अभ्यास करें

डीएवी बरियातू की कक्षा 10 साइंस शिक्षक नीलम शर्मा ने बताया कि साइंस में 20 अंकों के एमसीक्यू होते हैं, जिनमें चार असर्शन-रीजन प्रश्न शामिल हैं. एमसीक्यू खंड में 70 से 80 प्रतिशत छात्र सही जवाब देते हैं, जबकि 20 से 30 प्रतिशत गलतियां कर जाते हैं. उन्होंने कहा कि प्रश्न और उसके सभी विकल्प ध्यानपूर्वक पढ़कर ही उत्तर चुनें. असर्शन-रीजन आधारित प्रश्नों में दोनों कथनों को समझने के बाद ही निर्णय लें. नियमित रूप से डायग्राम का अभ्यास करें. एनसीइआरटी पुस्तक का गंभीर अध्ययन करें और सैंपल पेपर हल करें. एमसीक्यू को 30 से 40 मिनट में हल करने की प्रैक्टिस अवश्य करें.

सोशल साइंस : चित्र और उनके नीचे दी गयी जानकारी को ध्यान से पढ़ें

केरली स्कूल के सोशल साइंस शिक्षक जो मेथ्यू ने बताया कि इस विषय में 20 अंकों के एमसीक्यू पूछे जाते हैं, जिनमें 30 से 40 प्रतिशत छात्र त्रुटियां करते हैं. उन्होंने कहा कि ये प्रश्न कॉन्सेप्ट आधारित होते हैं और विकल्प एक-दूसरे से काफी मिलते-जुलते होते हैं. इसलिए विद्यार्थियों को अवधारणाएं स्पष्ट रखनी चाहिए और एनसीइआरटी पुस्तक का ध्यानपूर्वक अध्ययन करना चाहिए. एमसीक्यू अभ्यास के लिए प्रत्येक अध्याय के अलग-अलग नोट्स तैयार करें और परीक्षा से पहले उनका पुनरावलोकन करें. पुस्तक में दिए चित्र और उनसे संबंधित विवरण को भी ध्यान से पढ़ें.

गणित : एमसीक्यू को 20–25 मिनट में हल करने का अभ्यास करें

जेवीएम श्यामली की गणित शिक्षिका लिपिका कर्माकर ने बताया कि गणित में 20 अंकों के एमसीक्यू होते हैं, जिनमें दो असर्शन-रीजन प्रश्न शामिल हैं. कई विद्यार्थी इस भाग में अत्यधिक समय व्यतीत कर देते हैं. उन्होंने सुझाव दिया कि छात्रों को एमसीक्यू 20 से 25 मिनट में हल करने का अभ्यास करना चाहिए. लगभग 30 से 40 प्रतिशत छात्र एमसीक्यू में गलती करते हैं. इससे बचने के लिए एनसीइआरटी पुस्तक का गहन अध्ययन करें, अवधारणाएं स्पष्ट रखें और किसी भी संदेह को तुरंत दूर करें. क्योंकि अधिकांश प्रश्न विश्लेषणात्मक होते हैं. इसलिए उनके अनुसार अभ्यास बढ़ायें.

हिंदी : अपठित बोध में गद्यांश और पद्यांश ध्यान से पढ़ें

डीएवी हेहल के हिंदी शिक्षक सुशील कुमार आर्य ने बताया कि हिंदी में 16 एमसीक्यू पूछे जाते हैं. अधिकांश विद्यार्थी सही उत्तर देते हैं, लेकिन 20 से 30 प्रतिशत छात्र गलतियां कर बैठते हैं. अपठित बोध के लिए गद्यांश और पद्यांश को पहले ध्यानपूर्वक पढ़ें, फिर उत्तर दें. हड़बड़ी न करें. पाठ्यपुस्तक आधारित एमसीक्यू के लिए पाठों का गहन अध्ययन आवश्यक है. लिखकर अभ्यास करने और बोर्ड द्वारा जारी सैंपल पेपर हल करने से बेहतर परिणाम मिलते हैं.

कैसे करें तैयारी

  • एनसीइआरटी को आधार बनायें
  • सभी विषयों में 80-90% प्रश्न एनसीइआरटी आधारित होते हैं.
  • अध्यायों के “इन-टेक्स्ट” और “एक्सरसाइज” प्रश्न दोहरायें.
  • सभी अभ्यास प्रश्न लिखकर हल करें.
  • सैंपल पेपर और पिछले वर्षों के पेपर हल करेंहर दो से तीन दिन में एक सैंपल पेपर हल करें.
  • समय-सीमा का पालन करें ताकि परीक्षा में समय प्रबंधन आसान हो.

CBSE Board Exam 2026 News: एमसीक्यू का विशेष अभ्यास

  • कक्षा 10 के लगभग सभी विषयों में 20 अंकों तक एमसीक्यू पूछे जाते हैं.
  • असर्शन-रिजन और चित्र आधारित प्रश्नों का विशेष अभ्यास करें.
  • प्रत्येक अध्याय के प्रमुख सूत्र, तिथियां, परिभाषाएं और महत्वपूर्ण बिंदु लिखें.

कमजोर हिस्सों को पहचानें

  • टेस्ट या प्री-बोर्ड में हुई गलतियों को चिह्नित करें.
  • उन्हीं विषयों पर दोबारा अभ्यास करें.

क्या करें

  • समय का सही प्रबंधन करेंरोज पढ़ाई का एक निश्चित टाइम-टेबल बनायें
  • कठिन विषयों को उस समय पढ़ें जब आपका दिमाग सबसे सक्रिय हो.
  • रोज चार से पांच घंटे की पढ़ाई (स्कूल के अलावा)दो-दो घंटे के तीन स्लॉट में पढ़ाई करें.
  • बीच में 10-15 मिनट का ब्रेक लें.
  • सप्ताह में एक दिन केवल रिविजन के लिए रखें.

क्या न करें

  • नये टॉपिक शुरू न करेंपरीक्षा नजदीक आते ही नया अध्याय शुरू करना तनाव बढ़ाता है. पहले पढ़े हुए टॉपिक पर ही ध्यान दें.
  • रटने पर निर्भर न रहें, कांसेप्ट को समझे बिना रटने से एमसीक्यू और एआर गलत होते हैं.
  • देर रात तक जागकर पढ़ाई न करेंनींद कम होने से याददाश्त और ध्यान दोनों प्रभावित होते हैं.
  • सोशल मीडिया और गेम्स में समय न गंवायें
  • मोबाइल से पढ़ाई का रिदम टूटता है. पढ़ाई के स्लॉट में मोबाइल पूरी तरह बंद रखें.परीक्षा के एक दिन पहले भारी पढ़ाई न करेंहल्का रिविजन करें, दिमाग को शांत रखें.

स्वस्थ दिनचर्या जरूरी

कम से कम सात घंटे नींद लें. हल्का भोजन करें, पानी पर्याप्त मात्रा में पिएं मोबाइल से दूरी रखें, विशेषकर पढ़ाई के समय. मैप, डायग्राम और फॉर्मूला चार्ट तैयार करेंविज्ञान और सामाजिक विज्ञान के लिए डायग्राम और मैप की प्रैक्टिस अनिवार्य. गणित में सूत्रों को दीवार पर चिपकाकर प्रतिदिन दोहरायें.

आदर्श दिनचर्या

  • सुबह का समय (5:30 एएम- 8:00 एएम)ताजा दिमाग से कठिन विषय पढ़ें (गणित/विज्ञान).
  • दो घंटे पढ़ाई के साथ 20 मिनट रिविजन.
  • स्कूल के बाद (4:00 पीएम – 6:00 पीएम)स्कूल में पढ़ाये गए टॉपिक का रिविजन.
  • संक्षिप्त नोट्स बनायें
  • शाम (7:00 पीएम – 9:00 पीएम)किसी एक विषय का अभ्यास या सैंपल पेपर हल करें.
  • समय-सीमा का पालन अनिवार्य.
  • रात (9:30 पीएम – 10:15 पीएम)दिन भर में पढ़े विषयों का हल्का रिविजन.
  • अगले दिन का शेड्यूल तैयार करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है