Ranchi news : पत्नी पर दबाव डालकर लिया जा रहा था गलत बयान : डॉ लंबोदर
पंचायत सेवक की रिम्स में मौत, अस्पताल पहुंचे पूर्व विधायक. उन्होंने कहा कि इस घटना की उच्च स्तरीय जांच आवश्यक है.
रांची. पंचायत सेवक सुखलाल महतो अंतत: जीवन की जंग हार गये. उनका रिम्स में निधन हो गया. सुखलाल महतो ने डुमरी बीडीओ अन्वेषा ओना व अन्य तीन लोगों पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए डुमरी प्रखंड परिसर में जहर खा लिया था. इसके लिए इन लोगों को दोषी व जिम्मेवार बताया था.
गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि निधन से पहले उनके द्वारा दिये गये बयान और उनकी पत्नी के दिये गये बयान को बदलने का प्रयास स्थानीय पुलिस द्वारा किया जा रहा था. इस पर आपत्ति जतायी गयी.मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग
उन्होंने कहा कि जब मृतक ने पूर्व में ही अपना बयान दर्ज कर दिया, तो अब उनके मरने के बाद दबाव देकर उनकी पत्नी से गलत बयान लिया जाना पूरी तरह अव्यावहारिक, अनुचित व गैर कानूनी है. इस मामले में पूर्व विधायक ने डीसी और एसपी से बात की. इसके बाद सही फर्द बयान दर्ज किया गया. उन्होंने कहा कि इस घटना की उच्च स्तरीय जांच आवश्यक है. यह पूरी तरह से हत्या का मामला है. उन्होंने रिम्स पहुंच कर मृतक को श्रद्धांजलि दी. इससे पूर्व शनिवार को गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी मृतक सुखलाल महतो का हालचाल लेने रिम्स पहुंचे थे. सांसद ने भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
